Advertisment

फिल्म 'ब्लैकमेल' सिर्फ थ्रिलर नहीं, पारिवारिक-मनोरंजक फिल्म है : जी वी प्रकाश

संगीतकार और अभिनेता जी.वी. प्रकाश ने अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' को एक थ्रिलर से कहीं अधिक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।

author-image
YBN News
GVPrakash

GVPrakash Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई,आईएएनएस। संगीतकार और अभिनेता जी.वी. प्रकाश ने अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' को एक थ्रिलर से कहीं अधिक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।

एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म

जीवी प्रकाश ने फिल्म के बारे में कहा, "मैं निर्देशक मुरान की कहानी कहने की कला का प्रशंसक रहा हूं। उनकी पिछली फिल्में 'इरावुक्कु आयरम कंगल' और 'कन्नई नंबाथे' मुझे बहुत पसंद है। लेकिन 'ब्लैकमेल' की कहानी को देखने के बाद मुझे लगा कि मुरन ने कहानी और फिल्म निर्माण में एक नया स्तर छू लिया है। यह सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि एक ऐसी फिल्म है, जो हर वर्ग और उम्र के दर्शकों के दिल को छू लेगी।"

फिल्म में एक्टिंग करना मेरे लिए बहुत सहज

अपने किरदार के बारे में प्रकाश ने बताया, "इस फिल्म में एक्टिंग करना मेरे लिए बहुत सहज था। मुरान का स्पष्ट नजरिया और मेरे किरदार को बारीकी से गढ़ने के तरीके ने मुझे इसे आसानी से कैमरे के सामने पेश करने में मदद की। फिल्म देखने के बाद मुझे यकीन है कि दर्शक उन किरदारों को भी याद रखेंगे, जिनका स्क्रीन टाइम कम है, क्योंकि हर किरदार को बहुत सोच-समझकर गढ़ा गया है।"

प्रकाश ने निर्माता जयकोडी अमलराज की तारीफ करते हुए कहा, "तमिल सिनेमा को उनके जैसे निर्माताओं की जरूरत है। उन्होंने न सिर्फ आर्थिक योगदान दिया, बल्कि पूरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया में भावनात्मक रूप से भी जुड़े रहे। एक निर्माता के तौर पर मुझे उनकी लगन और चुनौतियों में हार न मानने की भावना प्रेरणादायक लगी।"

अपने को-एक्टर्स की तारीफ

Advertisment

अपने को-एक्टर्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "बिंदु माधवी की भावनात्मक अभिव्यक्ति स्क्रीन पर बहुत प्रभावशाली है। इस फिल्म में उनका दमदार किरदार देखकर खुशी हुई। फिल्म में तेजू अश्विनी का किरदार भी एकदम अलग हटकर है। श्रीकांत का प्रदर्शन भी शानदार है।"

फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज

'ब्लैकमेल' का लेखन और निर्देशन मुरान ने किया है। फिल्म में संगीत सैम सीएस है, गोकुल बेनॉय की सिनेमैटोग्राफी और सन लोकेश का संपादन है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment