Advertisment

टूट गई जय-वीरू की जोड़ी, धर्मेंद्र को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ …

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए बेहद भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई। अखाड़ा खाली हो गया, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है, एक सन्नाटा रह गया है।

author-image
YBN News
dharmendraamitabh

dharmendraamitabh Photograph: (ians)

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। 'शोले' में उनके साथी कलाकार रहे अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। बच्चन ने लिखा, "एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया। मंच खाली कर गया, पीछे छोड़ गया एक ऐसा सन्नाटा जिसमें दर्द की आवाज है।"

बॉलीवुड में शोक की लहर

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए बेहद भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई। अखाड़ा खाली हो गया, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है, एक सन्नाटा रह गया है। धरम जी महानता का प्रतीक थे, जो सिर्फ अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और अद्भुत सादगी के लिए भी याद किए जाएंगे।”

असहनीय है, एक सन्नाटा

बच्चन ने आगे लिखा, “वे अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे। अपने शानदार फिल्मी सफर में वे हमेशा बेदाग रहे, ऐसे दौर में जब हर दशक में बहुत कुछ बदलता रहा। उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे हल्की पड़ गई है। ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भरा नहीं जा सकेगा। ढेरों प्रार्थनाएं।”

Advertisment

मालूम हो कि धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया से विदा ले चुके हों, लेकिन उनके प्रशंसकों का प्यार और उन्हें याद करने का सिलसिला लगातार जारी है। उनके प्रति सम्मान जताते हुए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन और राम चरण ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

साउथ सुपरस्टार राम चरण

वहीं साउथ सुपरस्टार राम चरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एक ऐसा सितारा जिसने लाखों दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा की सूरत बदल दी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

राजनेता और एक्टर कमल हासन

राजनेता और एक्टर कमल हासन ने लिखा, "मेरे प्रिय मित्र और महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। धर्मेंद्र का आकर्षण, विनम्रता और दृढ़ मनोबल पर्दे पर जितना था, पर्दे के पीछे भी उतना ही था। भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे दयालु व्यक्तित्वों में से एक को खो दिया है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।" 

Advertisment

प्रशंसकों का प्यार

"तलाश कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वक्त खत्म हो जाता है," ही-मैन धर्मेंद्र देओल का ये डायलॉग हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा। अमिताभ बच्चन ने  धर्मेंद्र को "महानता का प्रतीक" और "बड़े दिल तथा बेहतरीन सादगी" वाला बताया। अमिताभ बच्चन ने कहा कि धर्मेंद्र अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की खुशबू लाए और जीवनभर उसी सादगी से जुड़े रहे। उन्होंने कहा, "उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे खाली हो गई है, यह एक ऐसा शून्य है जो हमेशा रहेगा।" अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट भी पहुँचे थे।

बता दें कि धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment