/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/durlabhprasadsecondmarriage-2025-11-13-16-46-44.jpg)
DurlabhPrasadSecondMarriage Photograph: (ians)
मुंबई। आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अभिनेता संजय मिश्रा और अभिनेत्री महिमा चौधरी अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह एक मजेदार पारिवारिक कॉमेडी बताई जा रही है। लंबे समय बाद पर्दे पर लौट रहीं महिमा चौधरी इस किरदार में नया रंग भरती दिखाई देंगी। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’
https://www.instagram.com/reel/DP3J8FVkT4o/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NW5sZnl3bG1uNTF4
मालूम हो कि अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर जारी हो चुका है। एक्टर्स ने मजेदार पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी एक-दूसरे की तरफ पीठ करके बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथों में किताबें हैं और वे पूरी तल्लीनता से पढ़ाई में डूबे हुए लगते हैं। यह सीन शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का रिक्रिएशन है।
पोस्टर के साथ लिखा कैप्शन भी मजेदार है। इसमें लिखा है, “हो ले जाएंगे ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। अरे रह जाएंगे रह जाएंगे, पैसेवाले देखते रह जाएंगे।” यह लाइन फिल्म के संदेश की ओर इशारा करती है।
https://www.instagram.com/p/DQ_QRVUDFfz/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MWRjZDd1bXQ1MGl2OQ==
एक कॉमेडी-ड्रामा
फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ एक कॉमेडी-ड्रामा होने की उम्मीद है। संजय मिश्रा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं, जबकि महिमा चौधरी कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' के बाद इस फिल्म में दिखाई देंगी। दोनों की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी।
फिल्म का पोस्टर
फिल्म के पहले पोस्टर को निर्माताओं ने हाल ही में जारी किया था। फिल्म का पोस्टर दूल्हे के लिए वधू की तलाश के इश्तिहार का है, जिसमें दुर्लभ प्रसाद के बारे में जानकारी है। पोस्टर में बताया गया कि दुर्लभ प्रसाद की लंबाई 5 फुट 8 इंच है, रंग गेरुआ है और वो दहेज लेंगे नहीं बल्कि खुद लड़की वालों को दहेज देंगे।
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा
फिल्म निर्माताओं ने जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने की जानकारी दी है। यहीं नहीं, पोस्टर में दुर्लभ प्रसाद ने दुल्हन में क्या-क्या खूबियां चाहिए ये भी बताया- लड़की विधवा, तलाकशुदा, देशी-विदेशी हर तरह की चलेगी। इस पोस्टर को शेयर कर संजय मिश्रा ने लिखा कि जीवनसंगिनी ढूंढने में दुर्लभ प्रसाद की मदद करें और इसके लिए दुल्हन खोज अभियान से जुड़ें।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us