Advertisment

मेट्रो... इन दिनों' की टीम ने 'The Great Indian Kapil Show' में मचाया धमाल

फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की स्टारकास्ट ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के एक एपिसोड में हिस्सा लिया और शो में खूब मस्ती की। टीम में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, फातिमा सना शेख और निर्देशक अनुराग बसु शामिल हुए।

author-image
Ranjana Sharma
sara khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
एंटरटेनमेंट: मुंबई 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' में 'मेट्रो... इन दिनों' की टीम ने जमकर मस्ती की। शो में पहुंचने वाली टीम में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख और निर्देशक अनुराग बसु शामिल थे।

सारा बोलीं मैंने जिसके साथ काम किया उनकी शादी हो गई 

एपिसोड के दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने आदित्य रॉय कपूर पर कुछ मजेदार कमेंट किए। कपिल ने आदित्य की ओर इशारा करते हुए कहा, "तो दोस्तों आपको मजेदार चीज बताता हूं, आप सबने नोटिस किया होगा, फितूर में आदित्य ने कैटरीना के साथ काम किया, उनकी शादी हो गई, सड़क-2 में आलिया के साथ काम किया उनकी भी शादी हो गई, नाइट मैनेजर में इन्होंने शोभिता के साथ काम किया, उनकी भी शादी हो गई, तो इससे हम क्या समझे सारा आपकी भी होगी? इससे पहले कि आदित्य कुछ बोल पाते, झट से सारा बोलती हैं, "मैंने रणवीर के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई। वरुण के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई, विक्रांत के साथ काम किया उनकी भी शादी हो गई, विक्की के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई, तो असल में बचना तो आदि को चाहिए!

फिल्म 'मेट्रो की टीम जुटी है प्रमोशन में

एपिसोड के प्रोमो में आगे दिखाया गया कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी को-स्टार कोंकण के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं और अनुपम नीना को गले लगा रहे हैं और दोनों एक साथ डांस कर रहे हैं। इसके बाद पंकज स्क्रीन पर कहते नजर आए, "मैंने केवल एक बार रोमांस किया है, और वह उस महिला के साथ था जो मेरी पत्नी बन गई। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के दूसरे एपिसोड का प्रीमियर 28 जून को नेटफ्लिक्स प्रसारित हुआ। फिलहाल, फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की टीम अपने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने फिल्म का निर्माण किया है। आगामी 4 जुलाई को मल्टीस्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisment
Advertisment