/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/6TgiZQzy06fjp2rxnJ1s.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने सालों साल मेहनत करके अपना नाम कमाया हैं। वहीं, जब स्टार्स की बात आती हैं तो सबसे पहले हम तीनों खान का नाम लेते हैं, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान शामिल हैं। इन तीनों एक्टर्स अपने कामों की वजह से जितनी सुर्खियां बटोरते हैं, उतनी ही इनके लैविश लाइफ की भी चर्चा चारों ओर होती नजर आती हैं। लेकिन इस वक्त एक ऐसी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कोई भी इंसान ये अंदाजा नहीं लगा पा रहा है कि आखिर इस एक्टर के साथ हुआ क्या है, जिसकी वजह से इसका ये हाल हो गया है।
यह भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट में Udit Narayan ने किया फैन को Kiss, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
आदिमानव लुक में कौन है ये एक्टर
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं,जहां पर हर किसी की सच्चाई सामने आ जाती हैं। वहीं, एक एक्टर की वीडियो देख हर किसी को खलबली मच रही हैं कि ये फेमस एक्टर भिखारी बन सड़क पर इस हालत में क्यों घूम रहा है। एक्टर की हालत देखकर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पा रहा है। दूर से देखने पर ये थोड़ा-थोड़ा अक्षय कुमार जैसा भी नजर आ रहा है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, ये अक्षय कुमार नहीं, बल्कि आमिर खान हैं। एक्टर की सड़क की वीडियो के साथ एक बीटीएस वीडियो भी वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें इस आदिमानव लुक के लिये तैयार किया जा रहा है।
To Ye Caveman Amir Khan Tha BC 😲😲
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) January 29, 2025
But Why ? pic.twitter.com/fRgDB6cEhr
आमिर ने किया लोगों को परेशान
इस वीडियो में आमिर खान लंबे, गंदे, घुंघराले बालों की विग पहनकर और शरीर पर जानवर की खाल जैसी पोशाक लेकर एक गाड़ी को धक्का दे रहे हैं। साथ ही, राहगीरों को परेशान करते और सामान फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर की वायरल हो रही इस वीडियो को देख पहले तो हर कोई हैरान हो रहा था। लेकिन बाद में हर किसी ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी। ये बताना अभी मुश्किल है कि ये किसी फिल्म की शुटिंग थी या नहीं। लेकिन आमिर के फैंस उनसे काफी ज्यादा इंप्रेस हो रहे हैं और कमेंट लिख रहे हैं कि- 'शायद फिर से बॉलीवुड वापस आ रहा है'।
Aamir Khan’s Caveman Transformation Video Takes the Internet by Storm .#AamirKhan#Caveman#Mumbai#bollywood#ViralVideopic.twitter.com/NBZsxsBHWA
— Circle Of Bollywood (@CircleBollywood) January 30, 2025