Advertisment

Sidharth Malhotra ऐसे बने मॉडल और असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टर

Sidharth Malhotra Birthday: आज अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 40 वर्ष के हो गए हैं। बॉलीवुड में सिद्धार्थ का सफर बहुत इंस्पायरिंग रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की। इसके अलावा सिद्धार्थ मॉडल भी रह चुके हैं।

author-image
Manish Tilokani
Sidharth Malhotra Birthday

Sidharth Malhotra Birthday

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसा नाम है, जिन्हें उनकी पहली फिल्म से ही पहचान मिल गई थी। ऐसा होता भी क्यों ना जब उनकी पहली ही फिल्म करण जौहर जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ हो। जहां धर्मा प्रोडक्शनस के साथ करियर में एक बार काम करना लोगों का सपना होता है, वहीं सिद्धार्थ ने अपनी पहली ही फिल्म धर्मा के साथ की। इसके बाद से ही सिद्धार्थ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं।  साल 2021 में आई 'शेरशाह' फिल्म ने सिद्धार्थ को एक सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बहुत स्ट्रगल करके ऊंचे मुकाम को हासिल किया है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है और उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है।

असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके है सिद्धार्थ 

मुंबई आने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अच्छा-खासा संघर्ष किया है। वो करण जौहर की फिल्म "माई नेम इज खान" में एडी यानी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके है। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई और इसके रिलीज होने के करीब दो साल बाद सिद्धार्थ ने डेब्यू किया।

इस फिल्म से किया डेब्यू 

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया था। इसके बाद सिद्धार्थ ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें एक विलेन, शेरशाह, थैंक गॉड और मिशन मजनूं जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।  उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो सिद्धार्थ परम सुंदरी में नजर आएंगे और उनके साथ फिल्म में जाह्नवी कपूर होंगी। 

मॉडलिंग के रह चुके है किंग

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म राजधानी दिल्ली में 16 जनवरी, 1985 को हुआ था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग की दुनियां में अपना कदम रखा और लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में उनका जलवा कायम रहा। 

एक्ट्रेस कियारा अडवाणी से की शादी।

Advertisment

सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की। इस जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों एक साथ फिल्म 'शेरशाह' में नजर आए थे और दोनों में बढ़िया केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

Advertisment
Advertisment