Advertisment

एक ही मंच पर पहुंचे बॉलीवुड के तीन खान, सलमान बोलें- 'हमें कोई अफोर्ड नहीं कर सकता'

इन तीनों अभिनेताओं का एकसाथ मंच पर आने को एक दुर्लभ अवसर माना जा रहा है। तीनों सुपरस्टार शुक्रवार को जॉय फोरम 2025 के एक सत्र के दौरान मंच पर एक साथ नजर आए।

author-image
YBN News
Salman, Amir Shah rukh

एक मंच पर साथ आए तीनों खान। एक्स

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित तीन खान - शाहरुख, सलमान और आमिर ने सऊदी अरब के रियाद में एक कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा किया तथा अपने लंबे स्टारडम, मित्रता और पिछले तीन दशकों में हिंदी सिनेमा में अपनी अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बातचीत की। इन तीनों अभिनेताओं का एकसाथ मंच पर आने को एक दुर्लभ अवसर माना जा रहा है। तीनों सुपरस्टार शुक्रवार को जॉय फोरम 2025 के एक सत्र के दौरान मंच पर एक साथ नजर आए। अपने खास हास्यबोध और दो-टूक बातचीत के लिए मशहूर सलमान ने स्टारडम की बात को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन तीनों ने कभी खुद को "स्टार" नहीं माना। 

बोले, हम स्टारडम में यकीन नहीं करते

उन्होंने कहा, "हममें से कोई भी खुद को स्टार नहीं कहता। कुछ पत्रकार 'सलमान खान, स्टार' या 'आमिर खान, सुपर-डुपर स्टार' लिख सकते हैं, लेकिन हम इसमें बिल्कुल विश्वास नहीं करते। घर पर हम भी बाकियों की तरह ही हैं। मेरे पिता और मां अब भी मुझ पर चिल्लाते हैं।" सलमान(59) ने कहा, "हम जिन लोगों के साथ काम करते हैं - निर्देशक, डीओपी (मुख्य फोटाग्राफर), लेखक - और दर्शक ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं। ये वही लोग हैं जो मेरे जैसे औसत दर्जे के लोगों को पर्दे पर वैसा बनाते हैं जैसा आप देखते हैं।"

प्रशंसकों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव 

शाहरुख के अनुसार, स्टारडम प्रशंसकों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव के कारण है। शाहरुख ने कहा, "आमिर बेहद व्यवस्थित हैं, जैसा कि उन्हें कहा जाता है, परफेक्शनिस्ट। कोई भी कहानी कहने के लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। सलमान का भी काम करने का अपना स्वतंत्र तरीका है, क्योंकि यह दिल से आता है। मैं इन दोनों को मिलाने की कोशिश करता हूं।" उन्होंने बताया, "शायद यह हमारी संस्कृति है या शायद हम भारत से हैं, कहानी चाहे जो भी हो, कहीं न कहीं एक पारिवारिक जुड़ाव होता है। अगर मैं अच्छा आदमी, बुरा आदमी, खुश आदमी, गरीब आदमी या अमीर आदमी, जो भी किरदार निभा रहा हूं, मुझे लगता है कि इसका सांस्कृतिक हिस्सा और भावनात्मक जुड़ाव भाषा और मंच की सीमाओं से परे है।"

दर्शकों का मनोरंजन करना ही उद्देश्य

अभिनेता इस दो नवंबर को 60 वर्ष के हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि उनका कर्तव्य "दर्शकों की सेवा करना" है। शाहरुख ने कहा, "मैं हमेशा यह सुनिश्चित करता हूं कि दर्शकों को मनोरंजन मिले और पिछले 35 सालों में मेरे प्रशंसकों ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा... मैं इन लोगों को अपना आदर्श मानता हूं। मैं अब भी सलमान को अपना आदर्श मानता हूं! वे आकांक्षी और प्रेरणादायक हैं और मैं उनके साथ एक ही मंच पर बैठने के लिए वास्तव में आभारी हूं।" 

Advertisment

"हम कैसे और क्यों स्टार बने" : आमिर

आमिर ने बताया कि कैसे नियति और समय ने उनके करियर को आकार दिया और कहा कि यह बताना असंभव है कि "हम कैसे और क्यों स्टार बने"। आमिर(60) ने कहा, "शायद हम तीनों ही भाग्यशाली थे कि हम भारत में पैदा हुए, जहां हम हिंदी सिनेमा का हिस्सा बन सके। अगर हम कहीं और पैदा हुए होते, तो हम यहां नहीं होते।" इस सेशन के सबसे चर्चित पलों में से एक में, सलमान ने बताया कि वह और आमिर दोनों ही फिल्मी परिवारों से हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन यहां मौजूद शाहरुख खान फिल्मी परिवार से नहीं हैं।"

सलमान का परिवार मेरा परिवार

इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, "सलमान, मुझे माफ करना, लेकिन मैं भी एक फिल्मी परिवार से हूं। सलमान का परिवार मेरा परिवार है। आमिर का परिवार मेरा परिवार है।" आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा, "अब आपको पता चल गया होगा कि शाहरुख स्टार क्यों हैं," इस बात पर दर्शकों ने तालियां बजाईं। आमिर ने यह भी कहा कि उन तीनों में से, वह शायद "सबसे ज्यादा अनिच्छुक स्टार" हैं। शाहरुख ने बाद में तीनों के एक साथ काम करने का संकेत दिया। उन्होंने कहा, "बहुत समय हो गया कि मैं अत्यधिक विनम्र रहा..मैं बहुत भला बना रहा, बहुत दयालु। मुझे यह कहना है कि यदि हम एक प्रोजेक्ट कर सकें (तो) यह अपने आप में एक स्वप्न होगा। 

बात बस सही स्क्रिप्ट मिलने की है

उम्मीद है कि यह बुरा सपना न हो। इंशाल्ला, जब भी हमें अवसर मिलेगा, कोई कहानी होगी, हम हमेशा साथ बैठते हैं, जब भी आमिर, सलमान और मैं साथ होते हैं... मैं उनके साथ एक ही मंच पर होने के लिए उपकृत महसूस करता हूं।" सलमान ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, "शाहरुख के पास एक बात है। वो बार-बार कहते रहते हैं... मैं चाहता हूं कि वो यहां भी कहें। कोशिश करके कहो कि कोई भी हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में नहीं ले सकता।"

Advertisment

शाहरुख ने जवाब दिया, "मैं इसे सऊदी अरब में नहीं कहना चाहता, क्योंकि हर कोई खड़ा हो जाएगा और कहेगा, हबीबी हो जाएगा, हो जाएगा, हो जाएगा। सामर्थ्य सिर्फ पैसे की बात नहीं है - यह समय, विलक्षणता और हमारे काम करने के तरीके की बात है।" आमिर ने कहा कि वे तीनों एक साथ फिल्म के लिए भावनात्मक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा, "बात बस सही स्क्रिप्ट मिलने की है। तो उम्मीद है... यही स्क्रिप्ट हम तीनों के लिए सबसे अहम होगी।"   salman khan | Shah Rukh Khan | Aamir Khan | latest Bollywood news | bollywood news

bollywood news latest Bollywood news Aamir Khan Shah Rukh Khan salman khan
Advertisment
Advertisment