/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/kE1SgzyFLZpFr7ISJDrP.jpg)
TV Actress Photograph: (Instagram)
TV Actress: छोटे पर्दे पर सफलता हासिल करने के बाद एक्टर्स बड़े पर्दे पर काम करके अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि टीवी जगत में सफलता मिलने के बाद इन स्टार्स को फिल्मों में भी कामयाबी हासिल हो। ऐसे में आज हम आपको टीवी की ऐसी टॉप एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने रोल से घर-घर में एक अलग पहचान बनाई, लेकिन फिल्मों में काम करने पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।
रुबीना दिलैक
टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत की थी। छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन रोल किए, लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत को आजमाया तो निराशा ही हाथ लगी। बता दें कि साल 2022 में फिल्म 'अर्ध' से टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म 'चल भज्ज चलिए' में मेन रोल में थी, लेकिन फिर भी उन्हें टीवी जैसी सफलता नहीं मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/dGBWkpKP1deXZD1qhA8y.jpg)
सारा खान
टीवी सीरियस 'सपना बाबुल का...बिदाई' से एक्ट्रेस सारा खान ने अपने किरदार से घर-घर में पहचान बनाई। टीवी की दुनिया में सारा ने कई यादगार किरदार निभाकर फैन्स के दिलों में जगह बनाई। सारा ने फिल्म 'हम फिर मिलें ना मिलें' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया में सफलता नहीं मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/HnDvvaOvpbXMTLLfjLrq.jpg)
हिना खान
हिना खान टीवी की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने किरदार अक्षरा से घर-घर में पहचान बनाई। बता दें कि हिना ने साल 2020 में फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें बड़े पर्दे पर वो प्यार नहीं मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/4p8CDktfTpR8KdBvJFWu.jpg)
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने टीवी सीरियल 'नागिन' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। इसके बाद मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और कई अन्य फिल्मों में नजर आईं, लेकिन वहां उन्हें टीवी जैसी सफलता हाथ नहीं लगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/U3sMfv2nmZMGVyzKIY55.jpg)
प्राची देसाई
एक्ट्रेस प्राची देसाई ने टीवी सीरियल 'कसम से' अपने किरदार 'वाणी' से लोगों के दिलों एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म की स्टोरी तो दर्शकों को बेहद पसंद आई, लेकिन प्राची अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/ax02qEVMF3iHMYpZ9b98.jpg)