/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/BeMtkqhBhwwpFAucGful.jpeg)
urvashi
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
यह भी पढें: Shraddha Kapoor बनेंगी ‘नागिन’, डायरेक्टर के पोस्ट ने फैलाई सनसनी
यूजर्स ने उर्वशी को किया ट्रोल
हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म‘डाकू महाराज’ के फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते देखा गया था। वहीं, ट्रेलर से पहले फिल्म का गाना ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ रिलीज हुआ, जिसमें उर्वशी रौतेला और नंदमुरी डांस करते देखे जा रहे हैं। ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ गाने में एक्ट्रेस काफी जबरदस्त डांस कर रही हैं, लेकिन ये गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स इस गाने के साथ-साथ उर्वशी को भी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों ने एनबीके और उर्वशी की जोड़ी पर ही सवाल उठाए हैं क्योंकि गाने में जिस तरह के स्टेप उर्वशी और एनबीके कर रहे हैं, उसे घिनौना बता रहे हैं।
डांस कोरियोग्राफी पर भड़के लोग
इस गाने में 64 साल के एनबीके 30 साल की उर्वशी के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं, जो फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। गाना रिलीज होते ही कई यूजर्स गाने की कोरियोग्राफी और डांस स्टेप देखकर भड़क गए हैं, जिसके बाद वह इस पर जमकर कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक यूजर ने भड़ककर लिख कर कहा- बीते कुछ समय में देखी गई सबसे घटिया कोरियोग्राफी। दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी बुरी कोरियोग्राफी है। वहीं एक ने लिखा, कितना बेकार स्टेप है और कोरियोग्राफी बहुत घटिया है।