Advertisment

'Zee Rishton Ka Mela' में विंटेज रोमांस का तड़का, पसंदीदा जोड़ियां करेंगी परफॉर्म

जी टीवी पर आने वाले 'जी रिश्तों का मेला' को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें सभी शो की मशहूर जोड़ियां परफॉर्म करेंगी, जैसे शरद केलकर-निहारिका चौकसे, शगुन पांडे-मोहक मटकर। इन जोड़ियों ने इस खास जश्न में परफॉर्म करने के बारे में खुलकर बात की।

author-image
YBN News
ZeeRishtonKaMela

ZeeRishtonKaMela Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएसजी टीवी पर आने वाले 'जी रिश्तों का मेला' को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें सभी शो की मशहूर जोड़ियां परफॉर्म करेंगी, जैसे शरद केलकर-निहारिका चौकसे, अभिषेक शर्मा-प्रिया ठाकुर और शगुन पांडे-मोहक मटकर। इन जोड़ियों ने इस खास जश्न में परफॉर्म करने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए जादुई और दिल को छू लेने वाला रहा। 

जी टीवी पर आने वाले 'जी रिश्तों का मेला'

शरद केलकर ने निहारिका चौकसे के साथ परफॉर्म किया। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करके काफी मजा आया। शरद केलकर और निहारिका चौकसे ने कहा, '''जी रिश्तों का मेला' ऐसा मंच है, जहां हमारे किरदार आर्य और अनु टीवी की स्क्रीन से बाहर आकर फैंस के दिलों तक सीधे पहुंचते हैं, वो भी बिना किसी फिल्टर के। हमने पहले शो का टाइटल ट्रैक शूट किया था, लेकिन उसी लव स्टोरी को स्टेज पर फिर से जीना एक अलग ही जोश और ऊर्जा लेकर आया।"

लाइव फैंस के सामने परफॉर्म करना जादुई

उन्होंने कहा, "हमारा एक्ट जब ब्लैक एंड व्हाइट से कलर में बदला, तो यह दिल को छू लेने वाला अनुभव था। लाइव फैंस के सामने परफॉर्म करना अपने आप में जादुई था। उनकी तालियों, एनर्जी और प्यार ने हमें एक ऐसा जोश दिया, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। हमारे एक्ट में आर्य के फिल्मी स्टाइल में एक खास 'दिल के आकार की जलेबी' वाला सीन भी है, जो यकीनन दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।''

सबसे पसंदीदा पल एक शानदार वेडिंग थीम पर

अभिषेक शर्मा और प्रिया ठाकुर ने कहा, "हमारे लिए 'जी रिश्तों का मेला' सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि यह देव और वसुधा की प्यारी और कभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी का एक खूबसूरत हिस्सा है। हमारा सबसे पसंदीदा पल एक शानदार वेडिंग थीम पर परफॉर्मेंस था, जो हमें किसी सपने जैसा लगा। भारी लहंगे में परफॉर्म करना भी खास अनुभव था। हमने हर स्टेप की रिहर्सल की ताकि परफॉर्मेंस शानदार हो। यह देखकर अच्छा लगा कि हम ये सब फैंस को लाइव दिखा पाए।''

Advertisment

शगुन पांडे और मोहक मटकर ने कहा, "जब हमने फैंस के सामने परफॉर्म किया, जो शुरू से हमारा साथ दे रहे हैं, तो हमें एक अलग ही तरह की खुशी महसूस हुई। ऐसा लगा जैसे वेद और सारु कुछ पलों के लिए एक सपने की दुनिया में पहुंच गए हों। अब इंतजार है कि दर्शक भी अपने घर बैठे उस जादू को महसूस करें।"

26 जुलाई को जी टीवी पर दिखाया जाएगा

यह इवेंट 26 जुलाई को जी टीवी पर दिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत शानदार परफॉर्मेंस से होगी। सबसे पहले एक सपनों जैसी शादी पर आधारित डांस एक्ट होगा, जिसमें वसुधा और देव (प्रिया ठाकुर और अभिषेक शर्मा) परफॉर्म करेंगे। इसके बाद वेद और सारु (मोहक मटकर और शगुन पांडे) एक रोमांटिक गाने पर डांस करेंगे। फिर, अनु और आर्यवर्धन (निहारिका चौकसे और शरद केलकर) पुराने जमाने की मोहब्बत को ताजा करते हुए 'तुम से तुम तक' के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देंगे, जो शो में विंटेज रोमांस का तड़का लगाएगा।

Advertisment
Advertisment