/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/HmKQNhXhPPmFoWnzZmua.jpeg)
Photograph: (instagram)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड की हसीना दिपिका पादुकोण हमेशा ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की अदा इतनी कातिलाना है कि हर कोई उनपर फिदा होने के लिए तैयार बैठा रहता है। 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस दिपिका पादुकोण अब हर किसी की जुंबा पर छाई रहती हैं। लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर उन्हें लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ रही है और वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: क्या गणतंत्र दिवस का ‘Sky Force’ पर चला जादू? जानें टोटल कलेक्शन
दिपिका पादुकोण का दिखा अतरंगी अवतार
बता दें, रविवार को सब्यसाची ने अपनी 25वीं एनिवर्सरी मनाई हैं। जहां फिल्मी दुनिया के कई सितारें अपना जलवा बिखेरते नजर आए हैं, जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर, अनन्या पांडे तक ने अपने लुक्स के चलते लोगों की वाहवाही लूटी हैं। वहीं, बेटी को जन्म देने के काफी समय बाद दिपिका पादुकोण इस एनिवर्सरी के मौके पर रैम्प वॉक करते नजर आई हैं, जहां उन्होंने काफी अतरंगी लुक कैरी किया है। दिपिका को अपनी लुक के चलते लोगों की काफी ट्रोलिंग सुननी पड़ रही है।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
सोशल मीडिया पर दिपिका का ये लुक काफी वायरल होते नजर आ रहा है और लोग उनका मजाक उड़ाते भी देखे जा रहे हैं। वहीं, यूजर्स उनके इस लेटेस्ट लुक पर कमेंट कर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें, एक यूजर ने कमेंट कर दीपिका के लुक पर लिखा, ‘नहीं दोस्तों, उन्होंने रणवीर की पोशाक पहनी हुई है और बैकस्टेज रणवीर ने दीपिका के कपड़े पहने होंगे।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दादी लुक! कुछ दिन पहले वह ट्रेडिशनल लुक में अच्छी लग रही थीं!’ तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वह अमिताभ बच्चन जैसी क्यों दिख रही हैं?’ तो एक यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘नेहा धूपिया या स्वरा भास्कर जैसी लगती हैं।’