Advertisment

जब पवन कल्याण ने ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में इस सीन को कर दिया था इनकार, नासिर ने बताई वजह

नासिर जल्द ही अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की अपकमिंग पीरियड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में अहम भूमिका में दिखेंगे। ‘तारा-तारा’ गाने के लॉन्च इवेंट में नासिर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जो पवन कल्याण से संबंधित है। 

author-image
YBN News
PawanKalyan

PawanKalyan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नासिर जल्द ही अभिनेताऔर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की अपकमिंग पीरियड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में अहम भूमिका में दिखेंगे। ‘तारा-तारा’ गाने के लॉन्च इवेंट में नासिर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जो पवन कल्याण से संबंधित है। 

अपकमिंग पीरियड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू'

'तारा तारा' के लॉन्च इवेंट में नासिर ने बताया, "हम हरि हर वीरा मल्लू में एक सीन शूट करने की तैयारी कर रहे थे। सीन ऐसा था कि हम चारों, जिनमें अभिनेता सुनील और मैं शामिल थे, शराब पीते हुए नजर आने वाले थे। हम फिल्म में हीरो के रिश्तेदार और दोस्तों की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे समय में पवन कल्याण को हमारे पास आना था और हमसे कहना था, "तुम यहां क्या पी रहे हो? मेरे साथ चलो, तुम्हें वहां और भी अच्छी चीजें मिलेंगी! और फिर, हमें उनके साथ जाना था।"

उन्होंने आगे बताया, "हालांकि, जब हम सीन शूट करने वाले थे, तो शूटिंगमें देरी होने लगी। देरी की वजह निर्देशक और पवन कल्याण के बीच चल रही चर्चा थी। पवन कल्याण ने उस डायलॉग को न करने का फैसला लिया, क्योंकि वह अपने पद के बारे में भी सोच रहे थे।”

Advertisment

फिल्म 12 जून को रिलीज

नासिर ने आगे बताया कि पवन कल्याण ने कहा कि अगर वह ऐसे डायलॉग बोलते हैं तो इसका मतलब होगा कि मैंने भी शराब पी है और दर्शकों के बीच गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि वह ऐसा डायलॉग नहीं बोल सकते। इसके बाद निर्माताओं ने शूटिंग फिर से शुरू होने से पहले उसमें बदलाव कर दिया। फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट' इस साल 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

निर्माताओं ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है किफिल्म का दूसरा भाग भी जल्द रिलीज होगा और उसका भी 10 प्रतिशत शूट कर लिया है।

Advertisment

फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा, नासिर, सत्यराज, विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील समेत अन्य कलाकार भी हैं।

Advertisment
Advertisment