Advertisment

Women's Day : साजिद नाडियाडवाला ने बताया, क्यों फिर से देखने लायक है 2014 में रिलीज हुई Alia Bhatt's की फिल्म ‘हाईवे’

निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली और साजिद नाडियाडवाला की ‘हाईवे’ महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को लेकर नाडियाडवाला ने बताया कि क्यों ये फिल्म फिर से देखने लायक है।

author-image
YBN News
hiwey

hiwey Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment:  निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली और साजिद नाडियाडवाला की ‘हाईवे’ महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को लेकर नाडियाडवाला ने बताया कि क्यों ये फिल्म फिर से देखने लायक है। 

यह भी पढ़ें: birthday celebration: जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों संग हरिद्वार पहुंचे अनुपम खेर, साथ नजर आए अनिल कपूर 

खुद की खोज और स्वतंत्रता पर आधारित है कहानी 

जानकारी हो कि फिल्म की कहानी खुद की खोज और स्वतंत्रता पर आधारित है जिसको समीक्षकों द्वारा सराहना मिल चुकी है। अब यह फिल्म महिला दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।

Advertisment

IIFA Awards 2025: पुरस्कार समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे शाहिद कपूर, नोरा फतेही

क्यों फिर से देखने लायक है 2014 में रिलीज हुई ‘हाईवे’ 

‘हाइवे’ री-रिलीज पर साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि क्यों 2014 में रिलीज हुई ‘हाईवे’ फिर से देखने लायक है। निर्माता ने कहा, “ ‘हाईवे’ हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है और आज भी इसे खूब प्यार मिल रहा है। यह एक टाइमलेस क्लासिक है जो फिर से देखने लायक है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन अभिनय किया है। मुझे खुशी है कि इस महिला दिवस पर दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस खूबसूरत फिल्म को देखने का मौका मिलेगा।”

Advertisment

 पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था फिल्म

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘हाईवे’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे 2014 के बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था और 21 फरवरी, 2014 को रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें: IIFA Awards में बॉलीवुड की हस्तियों का जमावड़ा, शामिल होने को जयपुर पहुंचीं माधुरी दीक्षित

Advertisment

‘हाईवे’ जी टीवी की एंथोलॉजी सीरीज ‘रिश्ते’ के एक एपिसोड पर आधारित है, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव और कार्तिका राणे हैं। यह फिल्म एक लड़की की कहानी को बुनती है, जिसका अपहरण हो जाता है और इसके बाद वह स्वतंत्रता और आत्म-खोज की भावना को समझ पाती है।

पीवीआर आईनॉक्स के स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में 'हाईवे' भी 

जानकारी हो कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मना रहे पीवीआर आईनॉक्स के स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में ‘क्वीन’ और ‘फैशन’ जैसी अन्य महिला-केंद्रित फिल्मों के साथ-साथ 'हाईवे' भी दिखाई जाएगी। 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं की मजबूत कहानियों को बड़े पर्दे के माध्यम से सम्मान देना है।

Dhruv Vikram shows ने 'बाइसन' के पहले लुक में अपना एथलेटिक साइड दिखाया

महिला दिवस स्पेशल फिल्मों के अलावा, सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को बॉलीवुड की और भी शानदार फिल्मों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में विक्रमादित्य मोटवानी की ‘लुटेरा’, फहद फासिल स्टारर ‘कुंबलंगी नाइट्स’, राजकुमार राव की ‘शादी में जरूर आना’, देव बेनेगल की ‘रोड, मूवी’ और महेश बाबू की ‘सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु’ भी शामिल है।

(आईएएनएस)। 

Advertisment
Advertisment