Advertisment

'वॉर 2' में ऋतिक संग काम करना 'अविस्मरणीय' रहा : कियारा आडवाणी

अभिनेत्री कियारा आडवाणी 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने 'ग्रीक गॉड' के साथ काम करने के अनुभव को "अविस्मरणीय" बताया।

author-image
YBN News
Kiyarawar2

Kiyarawar2 Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री कियारा आडवाणी 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने 'ग्रीक गॉड' के साथ काम करने के अनुभव को "अविस्मरणीय" बताया। कियारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का अनुभव शानदार और कभी न भूल पाने वाला रहा।"

Advertisment

ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का अनुभव

अपनी अगली फिल्म के लिए उत्साह जताते हुए कियारा ने कहा, "आदि सर और अयान के साथ ही पूरी शानदार टीम के साथ काम करने का अनुभव भी काफी उत्साह भरा रहा, हम 'वॉर 2' के एक्शन और रोमांच को दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार है।"

मोस्ट अवेटेड सीक्वल की शूटिंग पूरी

Advertisment

इसी के साथ ही मंगलवार को ऋतिक ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के साथ मोस्ट अवेटेड सीक्वल की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की थी। कियारा की तारीफ करते हुए ऋतिक ने लिखा, "कियारा आडवाणी, मैं दुनिया को आपका विलेन का रोल दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आपके साथ स्क्रीन साझा करना शानदार रहा है।"

मुख्य ऑन-स्क्रीन जोड़ी

फिल्म में कियारा और ऋतिक की मुख्य ऑन-स्क्रीन जोड़ी है। 'सुपर 30' अभिनेता ने अपने नोट में लिखा, " 'कैमरा बंद होने पर #वार2 के लिए मिली-जुली भावनाएं, 149 दिनों की अथक दौड़-भाग, एक्शन, डांस, खून-पसीना, चोटें... और यह सब इसके काबिल था!"

Advertisment

14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज

उन्होंने लिखा था, "एनटीआर सर, आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अयान की सिनेमैटिक फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकता!! वॉर 2 की पूरी कास्ट और क्रू को, अपनी प्रतिभा साझा करने और हर एक दिन अपना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद।''

अपनी फिल्म पेश करने की यात्रा पर

Advertisment

ऋतिक ने लिखा कि कबीर को रैप-अप कहना हमेशा थोड़ा दुखद होता है, सामान्य महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे। अब 14 अगस्त 2025 को आप सभी के सामने अपनी फिल्म पेश करने की यात्रा पर।"इससे पहले, "वॉर 2 से कियारा की कुछ झलकियां सामने आई थीं, जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment