Advertisment

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार से अभिनेता बने जॉन सीना ने कहा- न रेसलिंग और न फिल्में, मेरा असली जुनून मेरी पत्नी

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार से अभिनेता बने जॉन सीना ने कहा है कि न तो रेसलिंग और न ही फिल्मों में काम करना उनका असली जुनून है। उनका असली जुनून तो उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं। 

author-image
YBN News
JohnCenanews

JohnCenanews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लॉस एंजिल्स, आईएएनएस। डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार से अभिनेता बने जॉन सीना ने कहा है कि न तो रेसलिंग और न ही फिल्मों में काम करना उनका असली जुनून है। उनका असली जुनून तो उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं। 

दिसंबर में रेसलिंग से रिटायर

जॉन सीना ने बताया है कि वह इस साल दिसंबर में रेसलिंग से रिटायर हो रहे हैं। भले ही वह रेसलिंग और फिल्मों में काम करते रहे हैं, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता उनकी पत्नी शे शरियात्जादेह हैं। जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरा सबसे बड़ा जुनून मेरी पत्नी है। वह मेरी जिंदगी में सबसे ऊपर हैं। उसके बाद मेरी सेहत आती है, ताकि मैं अपनी पत्नी के लिए सबसे अच्छा पति बन सकूं।"

डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरा आखिरी साल

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन सीना ने कहा है कि बेशक वह रेसलिंग से रिटायर होने वाले हैं, लेकिन वह हमेशा किसी ना किसी रूप में डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, "यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरा आखिरी साल है। मैं इस साल रिटायर हो रहा हूं। अभी लगभग आधा साल बचा है, लेकिन मैं हमेशा डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रतिनिधि बना रहूंगा।"

जॉन सीना हॉलीवुड करियर में ऊंचाइयों को छू रहे

48 साल के जॉन सीना हॉलीवुड करियर में ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि किसी भी तरह का किरदार पाना कितना मुश्किल होता है। आज मैंने एक वीडियो क्लिप देखी, जो मेरी पहली एक्टिंग की क्लिप में से एक थी, जहां मैं बस पीछे खड़ा एक छोटा-सा किरदार निभा रहा हूं। यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। मुझे उस किरदार को निभाने पर कोई शर्म नहीं है, क्योंकि इससे मुझे स्क्रीन पर आने और एक्टिंग की दुनिया के बारे में थोड़ा बहुत सीखने का मौका मिला।"

Advertisment

एक्टिंग की दुनिया

जॉन सीना ने कहा, "उस पुराने वीडियो को देखकर मुझे एहसास हुआ कि मैं करियर में कितना दूर आ गया हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि जो लोग मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे मौका देते हैं, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की 'हेड ऑफ स्टेट' में नजर आएंगे। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment