/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/2TtkOKfiCWkaxDLVVF2T.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में फिलहाल देखने को मिल रहा है कि अरमान और अभिरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है और उन्होंने चॉल में अपनी एक छोटी सी और खुशहाल दुनिया बसा ली है। शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि पूरे पोद्दार परिवार ने अरमान और अभिरा के साथ मिलकर चॉल में होली का त्योहार सेलिब्रेट किया, वहीं अभिरा ने अरमान को विद्या से मिलने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान अरमान अभिरा से नाराज हो गया। बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में पढ़ें शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या नया हंगामा देखने को मिलेगा?
कावेरी से भिड़ेगा माधव
ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा सुबह उठकर अरमान के लिए उसकी सारी पसंदीदा डिशेज बनाएगी और अपनी पहली मीटिंग एनिवर्सरी को लेकर बहुत एक्साइटेड दिखेगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अपनी एनिवर्सरी भूल जाएगा और अभिरा से नाराज दिखेगा। वहीं दूसरी ओर पोद्दार हाउस में माधव कावेरी को खरी-खोटी सुनाता नजर आएगा। माधव कावेरी से कहेगा कि उसने हमेशा अपने फायदे के लिए सभी काम किए हैं और पूरी दुनिया में विद्या और कावेरी से अधिक सेलफिश मां कोई और नहीं है, जिन्होंने हमेशा अपने बेटे का फायदा उठाया है। माधव की बात सुनकर कावेरी बुरी तरह से भड़क जाएगी और गुस्से में वहां से चली जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)