Advertisment

गुरु नानक की पुण्यतिथि: पीएसजीपीसी ने भारतीय तीर्थयात्रियों को अनुमति देने की मांग की

 करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले स्मृति कार्यक्रम के लिए सिख श्रद्धालुओं को आने की अनुमति दे। 

author-image
Mukesh Pandit
kartarpur gurudara sahib

इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड ने रविवार को भारत से अपील की कि वह करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले स्मृति कार्यक्रम के लिए सिख श्रद्धालुओं को आने की अनुमति दे। 

इनकार किए जाने पर चिंता जाहिर

पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) की यहां इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के मुख्यालय में हुई 9वीं बैठक में भारत सरकार द्वारा सिख तीर्थयात्रियों को धार्मिक उद्देश्य से पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से कथित तौर पर इनकार किए जाने पर चिंता जाहिर की गई। 

भारत से सिख श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पा रहे

पीएसजीपीसी के अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के पहले सिख मंत्री सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने ईटीपीबी के साथ बुधवार को दावा किया कि पहलगाम हमले के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भारत से सिख श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। ईटीपीबी वह संस्था है, जो पाकिस्तान में अल्पसंख्यक धार्मिक स्थलों के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालती है। 

अरोड़ा ने पीएसजीपीसी की बैठक के बाद कहा, ‘‘भारत को अपने नागरिकों को पाकिस्तान स्थित अपने पवित्र स्थलों पर जाने से नहीं रोकना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने हमेशा ननकाना साहिब, करतारपुर और पंजा साहिब जैसे पवित्र स्थलों पर सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया है। Guru Nanak death anniversary | india pakistan | India Pakistan border

Advertisment

India Pakistan border india pakistan Guru Nanak death anniversary
Advertisment
Advertisment