Advertisment

Holi: एक मार्च को होली के रंग में रंगेंगे गाजियाबादी कलमकार, बैठक में प्लान तैयार

महाशिवरात्रि के बाद होली का पर्व है। महाशिवरात्रि से 1 दिन पहले गाजियाबादी कलमकारों ने बैठक आयोजित कर हर साल की तरह होली मिलन समारोह की रूपरेखा तैयार की। तय हुआ है कि एक मार्च को प्रिंट-इलेक्ट्रानिक्स और डिजीटल से जुड़े तमाम कलमकार होली का पर्व मनाएंगे।

author-image
Rahul Sharma
GZB patrkar holi milan

होली मिलन कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिए इकट्ठा हुए गाजियाबाद पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद के पत्रकारों की एक बैठक एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें होली मिलन समारोह के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि एक मार्च को होली मिलन समारोह का हर साल की तरह ही आयोजन होगा।

सर्वसम्मति से तय हुआ दिन और वक्त

अध्यक्ष अजय जैन ने प्रस्ताव रखा कि 1 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाए। इस प्रस्ताव को गाजियाबाद पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव वर्मा ने अनुमोदित किया। सभी से विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पर मुहर लगी और तय हुआ कि एक मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। 

बांटे गए काम

हिमांशु शर्मा और रश्मि ओझा ने प्रस्ताव रखा कि होली मिलन समारोह के संबंध में सभी सदस्यों व पदाधिकारी की ड्यूटी चिन्हित कर दी जाए। जिससे वह अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं और कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हो। इसके मुताबिक मीडियाकर्मियों को काम भी सोंपे गए।

ये भी आए प्रस्ताव

संजीव वर्मा,योगेश कौशिक,रेखा अग्रवाल,सुनील त्रिपाठी,महमूद अली आदि ने प्रस्ताव रखा कि पत्रकारों के साथ होने वाली समस्याओं में सहयोग को और ज्यादा बेहतर किया जाए। सविता शर्मा,श्रीराम,सोबरन सिंह,पप्पन ठाकुर ने प्रस्ताव रखा कि भविष्य में संस्था की तरफ से जनहित में कोई बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए। 

Advertisment

मीडियाकर्मियों के हित में करेंगे काम-जैन

अध्यक्ष अजय जैन ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार एसोसिएशन ने भविष्य में अनेकों कार्यक्रम हेल्थ कैम्प, फास्ट टैग कैम्प, आधार कार्ड, गरीबों को कंबल और कपड़े वितरित करने संबंधी प्रयास पूर्व में किए हैं। जबकि कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने, पत्रकारों पर गलत तरीके से किसी ने कोई कार्रवाई की है तो उसका सहयोग करने जैसे काम किए हैं। भविष्य में भी इस तरह के प्रयास संस्था करती रहेगी। 

ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से गाजियाबाद पत्त्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, महामंत्री हिमांशु शर्मा,सचिव रश्मि ओझा,संरक्षक सुनील त्रिपाठी,वरिष्ठ सदस्य नरेश सिंघानियॉं,श्रीराम, सचिव रेखा अग्रवाल,पप्पन ठाकुर,ओसामा चौधरी,विशाल रावत,अजय रावत,अनुज गर्ग,सोवरन सिंह,सविता शर्मा,सुधीर रस्तोगी,अशोक कुमार,नरेश कुमार,उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,महमूद अली, रवि तुषार, वंदना, रवि तंवर, गुलशन भारती,सी पी सिंह,शाकिब अली,सी एवं राही,उस्मान सैफी समेत खासी तादात में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक्स औऱ डिजीटल से जुड़े पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment