/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/krishna-guruji02-2025-08-11-16-26-10.jpg)
अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हीलर कृष्णा गुरुजी।
इंदौर, वाईबीएन डेस्क। अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हीलर कृष्णा गुरुजी के सानिध्य में आयोजित 10वें ग्लोबल हीलिंग डे में 27 से अधिक देशों के सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन भाग लिया। यह सर्व-धर्म प्रार्थना कार्यक्रम मानव धर्म से जोड़ने और वन वर्ल्ड, वन फैमिली (एक विश्व, एक परिवार) का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया। मलेशिया, उज्जैन, दुबई, सिएटल, न्यूयॉर्क और ऋषिकेश में आयोजित पिछले आयोजनों के बाद, इस बार का आयोजन ऑनलाइन हुआ और इंदौर इसका केंद्र बना। कृष्णा गुरुजी ने कहा "मानव धर्म के लिए मेरा छोटा सा प्रयास इतना बड़ा रूप लेगा, मैंने कल्पना भी नहीं की थी।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/krishna-guruji-2025-08-11-16-26-10.jpg)
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। जया लक्ष्मी गणपति (सिएटल) ने कृष्णा गुरुजी के वैश्विक कार्यों के बारे में बताया। फिओन सादिक (सिंगापुर) ने कहा —"मैं मुस्लिम परिवार में पैदा हुई, लेकिन बचपन से ही सभी धर्मों के बारे में जानने की इच्छा रही। ग्लोबल हीलिंग डे के माध्यम से कृष्णा गुरुजी ने सभी धर्मों को मानव धर्म से जोड़ने का अद्वितीय प्रयास किया है।"
जीवन मुक्ति (फिनलैंड) ने कहा — "हमारी श्वास का स्रोत एक ही है, पर धरती पर आकर हमने खुद को बांट लिया। 10 वर्षों से हर 11 अगस्त को आयोजित ग्लोबल हीलिंग डे यह दिखाता है कि आने वाला समय एक विश्व, एक परिवार को साकार करेगा।" तारिक अब्बासी ने कहा — "यह ऐसा मंच है जहां सभी धर्मों के लोग 10 वर्षों से निरंतर मानवता और विश्व शांति के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।" बलजिंदर समरा (कनाडा) ने कहा — "हर धर्म में अच्छे और बुरे विचार वाले लोग मिलेंगे, आपको क्या अपनाना है, यह आपके हाथ में है।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/krishna-guruji01-2025-08-11-16-26-10.jpg)
युवाओं को मानव धर्म से जुड़ने का संदेश
कृष्णा गुरुजी ने युवाओं को मानव धर्म से जुड़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मानवता और विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना से हुआ। यह पल एक अलौकिक ऊर्जा से भरा हुआ था, जिसमें बीमार लोगों के लिए विशेष ध्यान और प्रार्थना की गई। प्रार्थना का समापन भजन “तू ही सागर है, तू ही किनारा” के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन शिवानी दिनबंधु, प्रतिभा गुप्ता (न्यूयॉर्क), और कंचन गहनी ने किया, जबकि राम दास (मलेशिया) ने कहा "ग्लोबल हीलिंग डे निस्वार्थ भाव से चल रहा है और मैं हर वर्ष इसमें सम्मिलित होता हूँ।"
गुरुजी ने वन-टू-वन ऑनलाइन हीलिंग सेशन शुरू किए
मुख्य कार्यक्रम के बाद कृष्णा गुरुजी ने वन-टू-वन ऑनलाइन हीलिंग सेशन शुरू किए, जो रात 12 बजे तक चले। इस कार्यक्रम का आयोजन अवेकनिंग ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (अमेरिका) और कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। घोषणा की गई कि अगला ग्लोबल हीलिंग डे बैंकॉक में आयोजित होगा। कृष्णा गुरुजी ने बताया कि वे विश्व के प्रमुख देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी इसी तरह की ग्लोबल प्रेयर मानवता और विश्व शांति के लिए आयोजित करते हैं। यह पहल वास्तव में वन वर्ल्ड, वन फैमिली के उद्देश्य को साकार करती है। world peace | interfaith prayer | 27 countries peace call | peace for humanity not present
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us