/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-11-54-08.png)
baarish
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-12-27-02.png)
1/8
पहली बूंदों की दस्तक
गर्म हवाओं के बीच पहली बारिश की ठंडी फुहार हर किसी को राहत देती है और एक नई ताजगी का संदेश लाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-12-16-52.png)
2/8
छतरी और बारिश — परफेक्ट जोड़ी
छतरियां न सिर्फ बारिश से बचाने के लिए होती हैं, बल्कि वो रेन डांस का रंगीन हिस्सा भी बन जाती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-12-30-34.png)
3/8
हर बूंद में छिपा है बचपन का जादू
सिर से पाँव से भीगते बच्चे, खिलखिलाहटें और पानी से आती छपाक की आवाज—बारिश के मौसम में हर गली खिल उठती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-13-33-22.png)
4/8
चाय, पकौड़े और बारिश
बारिश में गरमागरम अदरक वाली चाय और कुरकुरे पकौड़े — इससे बेहतर कॉम्बो क्या हो सकता है?
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-13-47-44.png)
5/8
इंद्रधनुष की मुस्कान
कभी बारिश दिल को उदास भी कर जाती है — पुराने पलों की यादों के साथ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-13-45-35.png)
6/8
अकेलेपन में भीगी यादें
कभी बारिश दिल को उदास भी कर जाती है — पुराने पलों की यादों के साथ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-14-19-00.png)
7/8
भीगता शहर, चमकती रौशनी
गीली सड़कों पर जलती लाइट्स और रिफ्लेक्शन का जादू शहर को एक नई तस्वीर में बदल देता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/baarish-2025-06-30-14-04-00.png)
8/8
भीगी धरती की सोंधी खुशबू
बारिश की पहली बूंदें जब सूखी मिट्टी को छूती हैं, तो उठती है एक अनोखी खुशबू जो दिल को छू जाती है।
Advertisment