Advertisment

Protest Of Minister : 50 वर्ष पुरानी दलित बस्ती को बंद करवाने का मामला गर्म

बस्ती के रास्ते को जबरन बंद करवाने के विरोध में SunDay सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति जिला फरीदाबाद के अध्यक्ष दीनदयाल गौतम के नेतृत्व में सैकडों लोगों ने एसी नगर गली नंबर 1 बांग्ला प्लॉट नंबर दो नजदीक बाटा चौक पर जोरदार प्रर्दशन किया।

author-image
Sudhir Baisla
protest by people

वाईबीएन नेटवर्क, फरीदाबाद। 50 वर्ष पुरानी दलित बस्ती के रास्ते को जबरन बंद करवाने के विरोध में रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति जिला फरीदाबाद के अध्यक्ष दीनदयाल गौतम के नेतृत्व में सैकडों लोगों ने एसी नगर गली नंबर 1 बांग्ला प्लॉट नंबर दो नजदीक बाटा चौक पर जोरदार प्रर्दशन किया था। अब Faridabad के एसी नगर बस्ती का रास्ता रोकने के लेकर हुए विवाद का मामला अब गरमा रहा है।

विरोधी धड़ा दे रहा है हवा

बताया जा रहा है कि राजनीतिक रूप से इसे राज्यमंत्री का एक विरोधी धड़ा हवा देने पर तुला है। बताया जा रहा है कि एसी नगर बस्ती के लोग इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री के दरबार में अपनी गुहार लगाने जाने का विचार कर रहे हैं।बता दें कि सोमवार को  और भूमाफिया हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर का पुतला फूंका था। समिति के अध्यक्ष दीनदयाल गौतम ने बताया कि हमारी संस्था फरीदाबाद क्षेत्र में होने वाले अनैतिक गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती आई है।

फरीदाबाद एसी नगर का है एक मामला

 एक मामला फरीदाबाद एसी नगर का है जहां गली नंबर 1 नजदीक बाटा चौक बांग्ला प्लाट नंबर दो हरियाणा सरकार के मौजूदा मंत्री राजेश नागर ने खरीदा है जो विक्रेता प्लाट धारक से किसी तरह का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट नहीं किया गया है तथा झूठे कागजों के दम पर  प्रशासनिक अधिकारियों से साथ गांठ कर जिला उपायुक्त फरीदाबाद एसीपी जितेश मल्होत्रा व अन्य जिले के अधिकारियों से मिली भगत कर गैरकानूनी रूप से लिखित आदेश जिला उपयुक्त ने देकर रास्ते को जबरन पुलिस के दम पर बीते शनिवार को बंद करवा दिया है हमारे द्वारा जिला न्यायालय में केस दायर किया गया है जिसमें माननीय जिला न्यायालय ने 20/5/2025 की तारीख निश्चित की हुई है।  

पोउपरोक्त रास्ता दलित बस्ती का मुख्य रास्ता है जो हमारे द्वारा लिखित शिकायत 25/ 3/.2025 को जिला उपायुक्त फरीदाबाद, पुलिस आयुक्त जिला फरीदाबाद आयुक्त नगर निगम जिला फरीदाबाद को लिखित में दी हुई है जिस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया अपितु भूमाफियाओं से साथ गांठ कर जोर जबरदस्ती गैर कानूनी तरीके से दलित बस्ती के मुख्य रास्ते को बंद करवाने का कार्य किया गया है जो सरेआम कानून और नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

Advertisment

दीनदयाल गौतम ने बताया कि हमने हरियाणा के मुख्य सचिव को लिखित शिकायत देकर निवेदन किया है कि  बाहुबली दबंग राजनीतिक रसूखदार जिले के राजनीतिक लोग अमित भारद्वाज, शाहिद खान, राजेश नागर मौजूदा मंत्री, एसीपी जितेश मल्होत्रा, नायब तहसीलदार उमेश कुमार एसडीएम बडकल उपरोक्त सभी के खिलाफ दलित उत्पीडऩ दलित बस्ती का रास्ता बंद करने के बाबत मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी व विभाग की कार्रवाई अमल में लाने का आदेश दें तथा बंद किया गया दलित बस्ती का रास्ता खुलवाया जाए। यहां सीवर लाइन पानी की लाइन, इंटरलॉकिंग टाइल और खड़ंजा सभी सबूत मौजूद है।  प्रर्दशन के दौरान लोगों ने अल्टीमेटम दिया कि एक हफ्ते के अंदर रास्ते को खोला जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो मंत्री के खिलाफ एक एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

faridabad news

Advertisment
Advertisment