Advertisment

Faridabad News - मां ने दो साल के बच्चे को आगरा नहर में फेंका, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

हरियाणा के फरीदाबाद में एक मां ने अपने दो साल के बच्चे को बीपीटीपी पुल के पास आगरा नहर में फेंक दिया। बच्चे को फेंकते हुए इस महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

author-image
Sudhir Baisla
Sdrf Searching today

today searching Sdrf

फरीदाबाद। वार्ईबीएन संवाददाता। हरियाणा के फरीदाबाद में एक मां ने अपने दो साल के बच्चे को बीपीटीपी पुल के पास आगरा नहर में फेंक दिया। बच्चे को फेंकते हुए इस महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार शाम चार बजे की बताई जा रही है।

Advertisment

इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी

इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआइ नवीन कुमार ने वाईबीएन संवाददाता को बताया कि आरोपी महिला ने कहा है कि वह बीमारी का ईलाज कराने के लिए एक तांत्रिक के पास गई थी। तांत्रिक ने महिला से कहा था कि बच्चे की बलि देनी होगी। संभवतया महिला ने तांत्रिक के कहने पर ही अपने बच्चे को चलते हुए पानी में फेंका है।

गोताखोर तलाशी में जुटे

Advertisment

बच्चे की तलाश में स्थानीय गोताखोर के अलावा एसडीआरएफ की एक टीम जुटी हुई है। सोमवार शाम तक भी लापता बच्चे का पता नहीं चल पाया है। पुलिस महिला से गहनता से जांंच पड़ताल में जुटी है। अभी उसकी सभी बातों को सच नहीं माना जा सकता है।उधर, इस घटना के कारण बीपीटीपी पुल पर तमाशबीनों के कारण ट्रैफिक जाम लगा रहा। वाहन रेंगरेंग कर चल रहे थे। पुलिस ने टै्रफिक जाम को खुलवाने के लिए सख्ती का सहारा लिया और ट्रैफिक को सेक्टर-17 पुल से डायवर्ट भी किया।

SDRF

SDRF
Advertisment
Advertisment