/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/6sp6AhGO7SImvoyvYGbS.jpg)
कविनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल छीन लिया। युवती अपनी बहन से मिलकर वापस लौट रही थी। घर से कुछ दूरी पर ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। युवती ने कविनगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ये है मामला
मोदीनगर के महेश मार्ग पर रहने वाली पारुल सिंघल नोएडा में एक निजी कंपनी में जॉब करती हैं। पारुल के अनुसार वह कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका कॉलोनी में अपनी बहन से मिलने आई थीं। बहन के घर से रात में लगभग साढ़े आठ बजे वह वापस जाने के निकली थी। बहन के घर से कुछ दूरी पर अवतिंका पुलिस चौकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
हाथ नहीं आए बदमाश
पारुल के अनुसार उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और शोर भी मचाया, लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की। जिसके चलते बदमाश भाग निकले। पारुल के अनुसार वह बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर सकीं। घटना के बाद पारुल ने चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सीसीटीव कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
कविनगर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।