/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/wDfd05uKTgwwwY24jOzr.jpg)
लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में डीजल के नाम पर 93 लाख रुपए का घोटाला करने का मामला सामने आया है। कंपनी के दो कर्मचारियों ने ही मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। दोनों कर्मचारियों ने कंपनी के डीजल रिचार्ज कार्ड के क्लोन तैयार किए और फिर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मिलीभगत से घोटाले को अंजाम दिया। जांच में घोटाला खुलने पर कंपनी संचालक की ओर से लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
ये है मामला
लिंक रोड थाना क्षेत्र के साइट 4 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में अभिषेक गुप्ता की मैसर्स आरआरसी लॉजिस्टिक्स कंपनी है। अभिषेक गुप्ता के अनुसार उनकी कंपनी बड़ी कंपनियों को व्यावसायिक वाहन उपलब्ध करवाती है। कंपनी की ओर से बीपीसीएल कंपनी से अनुबंध किया गया है और डीजल कार्ड बनाए गए थे। इन कार्ड का प्रयोग करके वाहन चालक बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंपों से डीजल ले सकते हैं। इसकी निगरानी और जांच के लिए कंपनी ने रोहित सोनी (एकाउंटेंट) और शिवम कुमार (फ्लीट एग्जीक्यूटिव) को हायर किया है। पिछले दिनों कंपनी की ओर से ट्रकों में डीजल का प्रयोग होने की जांच की गई। जांच में पता चला कि एक ट्रक में 300 लीटर अधिक डीजल इस्तेमाल हुआ है। जिसके बारे में फ्लीट एग्जीक्यूटिव शिवम कुमार से जानकारी मांगी गई तो वह कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सके।
ऐसे खुला घोटाला
जिसके बाद मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि ट्रक 13 दिसंबर 2024 को कानपुर हाईवे पर गया था। इसके लिए उसने बम्हैटा स्थित साहिल ऑटो फ्यूल से 369 लीटर डीजल भरवाया था। साक्ष्यों के साथ जब कंपनी अधिकारियों ने दोबारा से शिवम कुमार से बात की तो उसने स्वीकार किया कि रोहित सोनी के साथ मिलकर उसने कंपनी के डीजल कार्ड के क्लोन बनवाए हैं। जिनके जरिए वह अक्सर कंपनी के अनुबंधित दो पेट्रोल पंपों पर तैनात सेल्समैनों से सांठगांठ करके डीजल के बदले रुपए ले लेते हैं। जांच में पता चला कि कुछ समय के दौरान कुल 93 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। कंपनी की ओर से घोटाले की विस्तार से जांच की जा रही है। जो राशि सामने आई है वह केवल दो पेट्रोल पंपों की है। मामले का खुलासा होने पर अभिषेक गुप्ता की ओर से रोहित और शिवम के खिलाफ लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।