/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/1Ht4tIhJJEAcThhrsR4S.jpg)
रेरा से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निबटाने के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन मौजूद जीडीए के अधिकारी-कर्मचारी।
गाजियाबाद प्राधिकरण में रियल एस्टेट (रेगुलेशन एण्ड डेवलपमेंन्ट) एक्ट-2016(RERA) से सम्बन्धित शिकायतों और विवादों का अंबार है। ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए जीडीए के कर्मचारी और अफसरों को प्रशिक्षित करने की कवायद हो रही है। इसी कड़ी में वीरवार से 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ।
शुरू हुई 3 दिन की ट्रेनिंग क्लास
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशानुसार रियल एस्टेट (रेगुलेशन एण्ड डेवलपमेंन्ट) एक्ट-2016(RERA) के संबंध में प्राधिकरण सभागार में 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुूरू हुआ। ये कार्यशाला शनिवार तक चलेगी। इस कार्यशाला में राजेश मेहतानी, (रिटायर्ड डायरेक्टर) सेन्टर फोर एक्सीलेंस एण्ड ट्रेनिंग, यू0पी0 हाउसिंग एण्ड डवलपमेंट बोर्ड लखनऊ कर्मचारी और अफसरों को ट्रेंड कर रहे हैं।
शिविर में ये हो रही कवायद
कार्यशाला में रेरा रियल एस्टेट (रेगुलेशन एण्ड डेवलपमेंन्ट) एक्ट-2016(RERA) से सम्बन्धित विभिन्न कार्यवाहियों, रेरा वादों की पैरवी, वादों के उत्तर तैयार करने, आदि विषयों को लेकर विस्तृत रूप से प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजेश मेहतानी, ने बताया कि रेरा में दायर वादों पर प्रभावी पैरवी, वाद पत्रों का सटीक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्तर तैयार कराना आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रेरा के अधिकार एवं सम्बन्धित प्राधिकरण के दायित्वों को भी विस्तृत रूप से समझाया गया।
ये रहे मौजूद
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता महोदय, विशेषकार्याधिकारी महोदया, समस्त अधिशासी अभियन्तागण, सहायक अभियन्तागण, अवर अभियन्तागण के साथ समस्त लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी भी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उक्त कार्यशाला दिनांक 23.05.2025 को भी नियत स्थान व समय पर आयोजित की जायेगी।