Advertisment

Aavash Vikash: आवास विकास ने सिद्धार्थ विहार में छह निर्माण ध्वस्त किए

बुधवार आज आवास विकास की निर्माण खंड 2 की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में छह अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।

author-image
Neeraj Gupta
GHAZIABAD avas-vikas buldojer-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार में बेहिसाब हो रहे अवैध निर्माण को लेकर आवास विकास परिषद की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं।।बुधवार आज आवास विकास की निर्माण खंड 2 की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सिद्धार्थ विहार में छह अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। 

गाजियाबाद में अवैध रूप से , विगत महीनों में उपचुनाव , GRAP की पाबंदियॉ , पुलिस फोर्स का उपलब्ध न होने का फायदा उठाते हुये , अपने परिसर के मेन गेट पर ताला लगाकर , अन्दर - अन्दर गुपचुप तरीके से रातों रात स्वीकृत नक्शे से भिन्न अनाधिकृत निर्माण कराया जाना प्रमुख समस्या का विषय बन गया था। वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार आदि आवास विकास परिषद के योजना में आने वाले क्षेत्र में अवैध निर्माण जगह जगह हो रहे हैं। लेकिन परिषद के पास स्टाफ और फोर्स की कमी के कारण अभियान नहीं चल पाता है। 

पुलिस फोर्स नहीं मिलने से होती है दिक्कत

फील्ड स्टाफ द्वारा निरंतर नोटिस दिया जा रहा था परंतु परिसर के मेन गेट पर ताला लगा पाये जाने और पुलिस फोर्स न मिलने के कारण कार्यवाही करने में विवशता हो रही थी। स्थानीय पुलिस अधिकारी फोर्स की कमी होने के कारण पूरी तरह सहयोग नहीं कर पाते हैं। 

आज मौका मिला तो अवैध निर्माण ढहाए

आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि आज मौका मिलते ही कम तादाद मे पुलिस बल मिलते ही सिद्धार्थ विहार योजना गाजियाबद में आज निर्माण खण्ड-2 की टीम द्वारा भारी विरोध का डटकर सामना करते हुये 6 अवैध निर्माणों मकान संख्या 7C/VS-39, 7C/VS-172,7C/VS-173, 7C/VS-174, 7C/VS-103, 7C/VS-211 में मानकों से विपरीत बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। 

Advertisment
Advertisment