Advertisment

Accident: रोड एक्सिडेंट के शिकार बने 2 MBBS स्टूडेंट, प्रयागराज निवासी एक की मौत

रास्ते पर डिवाइडर से कार टकराने से प्रयागराज के रहने वाले एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई जबकि सिद्धार्थनगर निवासी दूसरा युवक गंभीर है।उसकी हालत नाजुक है।

author-image
Rahul Sharma
gzb accident

एमबीबीएस छात्रों की वो कार जो डिवाइडर से टकराई।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

यहां के संतोष मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दो छात्र देर रात सड़क हादसे के शिकार हो गए। इनमें से एक प्रयागराज निवासी युवक की मौत हो गई जबकि सिद्धार्थनर जिले के दूसरे छात्र की हालत गंभीर है।

ये हुई घटना

गुरुवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे ये हादसा हुआ। प्रताप विहार से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार वृंदावन ग्रीन यू टर्न के पास डिवाइडर से टकरा गई। कार में गाजियाबाद स्थित संतोष मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे दो छात्र प्रयागराज निवासी अभिषेक सोमवंशी और सिद्धार्थनगर निवासी अवतांश पांडे सवार थे। हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया।

santosh hospital
संतोष अस्पताल जिसमें दोनों छात्रों को भर्ती कराया गया।

यहां चिकित्सकों ने घायल अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अवतांश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

Advertisment

सीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृतक छात्र और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त बोले-अर्थला यू-टर्न पर हादसा

accident

इस मामले में यातायात पुलिस के अपर उपायुक्त ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे हुई ये घटना अर्थना यू-टर्न पर हुई। यातायात निरीक्षक से घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। जांच में सामने आया कि गाड़ी के अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकराने से ये हादसा हुआ है।

Advertisment
Advertisment