/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/dcYXVBx01YD2oj6vpew0.jpg)
एमबीबीएस छात्रों की वो कार जो डिवाइडर से टकराई।
यहां के संतोष मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दो छात्र देर रात सड़क हादसे के शिकार हो गए। इनमें से एक प्रयागराज निवासी युवक की मौत हो गई जबकि सिद्धार्थनर जिले के दूसरे छात्र की हालत गंभीर है।
ये हुई घटना
गुरुवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे ये हादसा हुआ। प्रताप विहार से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार वृंदावन ग्रीन यू टर्न के पास डिवाइडर से टकरा गई। कार में गाजियाबाद स्थित संतोष मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे दो छात्र प्रयागराज निवासी अभिषेक सोमवंशी और सिद्धार्थनगर निवासी अवतांश पांडे सवार थे। हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/PjOcd1bSJ11QI0heVUm1.jpg)
यहां चिकित्सकों ने घायल अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अवतांश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृतक छात्र और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त बोले-अर्थला यू-टर्न पर हादसा
इस मामले में यातायात पुलिस के अपर उपायुक्त ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे हुई ये घटना अर्थना यू-टर्न पर हुई। यातायात निरीक्षक से घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। जांच में सामने आया कि गाड़ी के अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकराने से ये हादसा हुआ है।