/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/untitled-design_20250720_140114_0000-2025-07-20-14-02-53.jpg)
एंबुलेंस ने कावड़ियों को रौंदा
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को रौंद दिया। यह हादसा दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित कादराबाद गांव के पास शनिवार रात करीब 11:45 बजे हुआ। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दर्दनाक हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक बाइक व स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार जल लेने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार श्रद्धालु उछलकर दूर जा गिरे। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए कांवड़ियों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान देर रात तक नहीं हो सकी थी।
एंबुलेंस का भाजपा कनेक्शन
इस हादसे को लेकर एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस एंबुलेंस से यह दुर्घटना हुई, वह मोदीनगर स्थित जीवन अस्पताल की है। यह अस्पताल भाजपा की मोदीनगर से विधायक डॉ. मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच के स्वामित्व में बताया जा रहा है। ऐसे में घटना ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय और थाना प्रभारी नरेश शर्मा मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि हादसे में कुल पांच लोग चपेट में आए, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और तीन का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।
बेहद गंभीर मामला
कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की लापरवाही न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा करती है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद रोष जताया है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)