Advertisment

Accident: बिना हेल्मेट चला रहे थे बाइक, बुजुर्ग-किशोर की हादसे में मौत

मसूरी थाना क्षेत्र में बगैर हेल्मेट बाइक की सवारी कर रहे एक बुजुर्ग और 15 साल के किशोर की मौत हो गई। ये हादसा दो बाईक्स में आमने-सामने की भिडंत के दौरान हुआ। रविवार दोपहर डासना-कुशलिया मार्ग पर कल्लूगढ़ी ईदगाह के सामने ये घटना हुई।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
GZB accident (2)

मसूरी थाना क्षेत्र में बाइक्स की भिडंत के दौरान स्पाट की तस्वीरें।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मसूरी क्षेत्रांतर्गत रविवार दोपहर 11:45 बजे डासना-कुशलिया मार्ग पर कल्लूगढ़ी ईदगाह के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में कुशलिया निवासी बुजुर्ग व युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। यातायात पुलिस की जांच से पता चला है कि दोनों ही मृतक बिना हेल्मेट बाइक का सफर कर रहे थे।

ऐसे हुआ हादसा

मसूरी थाना क्षेत्र के कस्बा डासना से कुछ दूरी पर गांव कुशलिया है। गांव के दो लोग बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि घटना में घायल दो लोगों को जब तक अस्पताल लेकर गए उनकी मौत हो चुकी थी।

अपर पुलिस आयुक्त(याताायत) कहिन

यातायात पुलिस के मुताबिक कल्लूगढी-डासना मार्ग पर ग्राम कल्लूगढी ईदगाह के पास सड़क दुर्घटना हुई है। इसमे 2 लोगों की मौत हुई है। यातायात निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि दोपहर करीब 12 बजे ये हादसा हुआ। आमने सामने की भिडंत हुई है। जिसमें मोटरसाइकिल सुलेमान (65)पुत्र सुल्तान और अली (15) पुत्र श्री नूरहसन निवासी ग्राम कुशलिया,मसूरी  गाजियाबाद की मौत हो गई। 

हेल्मेट होते तो...

अपर पुलिस आयुक्त(याताायत) के मुताबिक यदि बाईक सवारों ने हेल्मेट पहना होता तो संभत: जान बच सकती थी। यातायात पुिलस की जांच में पता चला कि दोनों ने हेल्मेट नहीं पहना था।

Advertisment
Advertisment