/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/img-20251201-wa0085-2025-12-01-12-49-10.jpg)
दुर्घटनाग्रस्त कार
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। फ्लाईओवर से लगभग 50 फीट नीचे गिरने वाली कार में बैठे पिता-पुत्र में से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान राकेश शर्मा निवासी संजय नगर सेक्टर-23, थाना मधुबन बापूधाम के रूप में हुई है। उनके साथ कार में उनका बेटा बंटी सवार था, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज़ रफ़्तार बनी मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खोकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन उछलते हुए नीचे सड़क पर जा गिरा। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने राकेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वाहन के गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अंदाजे के मुताबिक गाड़ी का नियंत्रण फिसलन या ओवरस्पीडिंग के कारण खोया होगा। घटना स्थल पर ब्रेक मार्क्स भी नहीं मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कार अचानक डिवाइडर से टकराई।
परिवार में मचा कोहराम
राकेश शर्मा की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि राकेश सुबह किसी काम से निकले थे और उनके साथ बेटा भी जा रहा था। बंटी की हालत बेहद गंभीर है और डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर पर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं हैं और कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से रेलिंग को मजबूत करने और स्पीड कंट्रोल उपाय लागू करने की मांग की है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)