/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/zZsq5QGVuKXUgbPcuWIn.jpg)
सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग।
दिल्ली हापुड़ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र से एनटीपीसी रोड की तरफ जाने के लिए अंडर पास बना है। इस अंडर पास पर ही ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सवारियों के इंतजार में यहां खड़ी यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस अचानक स्टार्ट हो गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/rBqx22FoX29eHTmCAMOc.jpg)
जब तक उसे रोका जाता उसकी चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग आ गए। कुछ को निजी अस्पताल में तो कुछ को गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में भेजा गया है। शुरूआती सूचना के मुताबिक हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।
पुलिस पड़ताल में जुटी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/v8tUCAdMBxB1z1yPSKWb.jpg)
घटना की सूचना मिलते ही पास में ही मौजूद मसूरी थानवे की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से जहां इलाके में हडकंप है, वहीं हादसे की वजह से बस का चालक और परिचालक मौके से भाग गए। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि आखिर बगैर ड्राइवर के बस कैसे स्टार्ट हुई और ये हादसा हुआ?
मरने वाली दो महिलाएं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें एक महिला और दूसरी बच्ची है। हालाकि अभी तक किसी अफसर ने मौत की पुष्टि नहीं की है। मृत चार साल की बच्ची का नाम चुनमुन बताया जा रहा है।