Advertisment

Accident: बिना ड्राइवर चल पड़ी सिटी बस 4 आए चपेट में, दो की मौत

मसूरी थाना क्षेत्र में एनटीपीसी की ओर अंडरपास के पास खड़ी एक सिटी बस के अचानक चल जाने से उसकी चपेट में आकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों के मरने की सूचना है। इनमें एक महिला और दूसरी बच्ची बताई जा रही है।

author-image
Rahul Sharma
GZB accident-8

सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

दिल्ली हापुड़ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र से एनटीपीसी रोड की तरफ जाने के लिए अंडर पास बना है। इस अंडर पास पर ही ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सवारियों के इंतजार में यहां खड़ी यूपी रोडवेज की इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस अचानक स्टार्ट हो गई।

GZB accident-9
नगर विकास विभाग द्वारा संचालित वो इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस जिससे हादसा हुआ।

जब तक उसे रोका जाता उसकी चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग आ गए। कुछ को निजी अस्पताल में तो कुछ को गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में भेजा गया है। शुरूआती सूचना के मुताबिक हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

पुलिस पड़ताल में जुटी

GZB accident-10
दिल्ली-हापुड़ हाइवे के नीचे बना वो अंडरपास जहां हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पास में ही मौजूद मसूरी थानवे की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से जहां इलाके में हडकंप है, वहीं हादसे की वजह से बस का चालक और परिचालक मौके से भाग गए। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि आखिर बगैर ड्राइवर के बस कैसे स्टार्ट हुई और ये हादसा हुआ?

Advertisment

मरने वाली दो महिलाएं

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें एक महिला और दूसरी बच्ची है। हालाकि अभी तक किसी अफसर ने  मौत की पुष्टि नहीं की है। मृत चार साल की बच्ची का नाम चुनमुन बताया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment