Advertisment

Accident Death: ऑटो ने चौकीदार को रौंदा, हॉस्पिटल में दम तोड़ा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वसुंधरा के निकट एक चौकीदार को ऑटो ने जोरदार टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीट दिया। एक सप्ताह जिंदगी से जंग लड़ता हुए चौकीदार ने आखिर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

author-image
Neeraj Gupta
gzb accident (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वसुंधरा के निकट एक चौकीदार को ऑटो ने जोरदार टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीट दिया। एक सप्ताह जिंदगी से जंग लड़ता हुए चौकीदार ने आखिर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। 

कोतवाली इंदिरापुरम में दी तहरीर में विकास नागी निवासी 92 सेक्टर 3F, फर्स्ट फ्लोर, वैशाली ने कहा कि मेरे पिता रघुनाथ पुत्र परमानंद 27 मार्च को शाम 7:00 बजे अपने घर से पैदल चलकर चौकीदार की नौकरी करने साहिबाबाद मंडी के पास जा रहे थे। तभी पीछे से एक ऑटो चालक नंबर UP-14BT-2518 को तेज व लापरवाही से चलाते हुए आया और मेरे पिताजी को जोरदार टक्कर मार दी फिर मेरे पिताजी ऑटो से टक्कर लगने के बाद वहीं घिसते हुए गिर गए और उनको बहुत सी चोट आई और ऑटो चालक टक्कर मारने के बाद भाग गया। फिर मेरे पिताजी को वहां खड़े कुछ लोग वसुंधरा हॉस्पिटल लेकर गए वहां उनका इलाज हुआ। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। 1 मार्च को मैं अपने पिताजी को चंद्र लक्ष्मी हॉस्पिटल लेकर गया वहां पर ज्यादा चोट लगने के कारण गंभीर हालत में मेरे पिताजी को जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया वहां मेरे पिताजी को एडमिट किया गया फिर मेरे पिताजी को एक्सीडेंट से लगी चोटों के कारण 4 मार्च को दिल्ली में ही मृत्यु हो गई। 

ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Advertisment

ऑटो नंबर UP-14BT-2518 तथा उसके चालक पर तेज और लापरवाही से अपने ऑटो चलाने से मेरे पिता को चोट पहुंचाने तथा उन सड़क दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत्यु होने के अपराध में विकास की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

Advertisment
Advertisment