Advertisment

Accident: एक बड़ी मुसीबत को दावत दे रहा है बिजली विभाग

हॉट सिटी गाजियाबाद में निजी केबल टीवी और इंटरनेट सेवा कंपनियों के तारों का जाल बिजली के तारों में उलझा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि या तो विद्युतकर्मी इंटरनेट कंपनी प्रदाताओं से घूस लेते हैं और अगर नही ले रहे तो फिर पोल खाली क्यों नही कराते। जबकि तारों का

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
फाइल फोटो

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

हॉट सिटी गाजियाबाद में निजी केबल टीवी और इंटरनेट सेवा कंपनियों के तारों का जाल बिजली के तारों में उलझा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि या तो विद्युतकर्मी इंटरनेट कंपनी प्रदाताओं से घूस लेते हैं और अगर नही ले रहे तो फिर पोल खाली क्यों नही कराते। जबकि तारों का मकड़जाल बनने से बिजली निगम क केबल में रुक-रुककर तेज धमाके के साथ शार्ट सर्किट से चिंगारी उठती है, बल्कि इससे रिहायशी इलाकों और बाजारों में बड़ा हादसा होने खतरा मंडरा रहा है। 

 मरम्मत में परेशानी 

बिजली केबल में फाल्ट आने पर टीम को मरम्मत करने में परेशानी आ रही है। बिजली के खंभों पर इंटरनेट के तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। यह समस्या जिला गाजियाबाद में हरत रफ देखने को मिल रही है, जहां निजी केबल टीवी और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने बिना अनुमति के बिजली के खंभों पर तारों का मकड़जला फैला रखा है। एयरटेल, जिओ, एक्साईटेल,डेन आदि कंपनी के प्रदाताओं ने न केवल खंभों पर अतिरिक्त भार डाल रखा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रखा है।

 इंटरनेट,केबल के वायर 

इंटरनेट और केबल टीवी के तारों का भार बिजली के खंभों पर बहुत अधिक हो गया है, जिससे कई जगह विद्युत पोल झुकने लगे हैं और गिरने का खतरा बढ़ हुआ है। तारों का मकड़जाल बिजली के तारों से उलझा हुआ है, जिससे शॉर्ट सर्किट और करंट की संभावना बढ़ी रहती है। इंटरनेट की वायर के कारण जानलेवा दुर्घटनाएं होने का भी खतरा बना हुआ है। इतना ही नही बिजली कर्मचारियों को खंभों पर चढ़कर काम करने में बहुत परेशानी होती है,क्योंकि उन्हें तारों के मकड़जाल में फंसने का डर रहता है। जबकि यह सीधा सीधा नियमों का उल्लंघन है।

 वायर का मकड़ जाल 

जबकि लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को तारों के मकड़जाल को हटाने के लिए एक ठोस योजना बनानी चाहिए और निजी कंपनियों को बिना अनुमति के खंभों पर तार बिछाने से रोकना चाहिए। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब भी तेज हवा चलती है तो ये सभी तार आपस में टकराते हैं। तेज स्पार्किंग होने की वजह से फाल्ट आ जाता है। रात के दौरान केबल में फाल्ट ढूंढना और मुश्किल हो जाता है। तस्वीरों में आप साफ साफ देख सकते हैं कि बिजली मीटर कनेक्शनों के वायर की किस तरीके से व्यवस्था की गई है, किंतु पोल पर केबल टीवी व इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधियों ने और तारें खींच दी।

हो सकता है हादसा

Advertisment

लिहाजा अब उलझे तार बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। बिजली पोल पर कमोबेश यही हालात देखने को मिलेंगे। यहां भी बिजली निगम के पोल पर बिजली के तारों के साथ निजी केबल टीवी के तारें बिछी हुई मिलीं। आसपास के दुकान स्वामियों ने बताया कि जब भी तेज हवा चलती है तो ये तार आपस में टकराते हैं। इससे तेज धमाके के साथ स्पार्किंग होती रहती है।

Advertisment
Advertisment