/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/20250918_002925_0000-2025-09-18-00-31-39.jpg)
दर्दनाक हादसा
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शहर में बुधवार देर रात कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जस्सी पूरा फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवक असंतुलित होकर फिसल गए और फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोग सिहर उठे। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल स्थानीय पुलिस की देखरेख में जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चारों का उपचार चल रहा है।
देर रात की घटना
जानकारी के अनुसार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चार युवक तेज रफ्तार बाइक पर जस्सी पूरा फ्लाईओवर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक पर नियंत्रण खोने से वाहन फिसल गया और सभी युवक बैलेंस बिगड़ने पर सीधे पुल से नीचे जा गिरे। गिरने के दौरान युवकों को गंभीर चोटें आईं। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही कोतवाली नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से एमएमजी अस्पताल भिजवाया।
चारों की हालत गंभीर
डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों को सिर, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घायलों की पहचान करने और परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक पर सवार चारों युवक बिना हेलमेट थे और बाइक भी तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी। फ्लाईओवर की मोड़ पर असंतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल बाइक को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
खतरनाक है ओवरब्रिज
स्थानीय लोगों का कहना है कि जस्सी पूरा फ्लाईओवर पर आए दिन तेज रफ्तार और स्टंटबाजी करने वाले युवाओं की वजह से खतरा बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से फ्लाईओवर पर यातायात व्यवस्था को सख्त करने और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।फिलहाल पुलिस टीम मौके की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं दूसरी ओर, इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी के खतरों को सामने ला दिया है।