/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/20250707_090240_0000-2025-07-07-09-04-02.jpg)
होटल में लगी आग
गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह एक बड़ा अग्निकांड सामने आया। सुबह करीब 5:29 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद को होटल में आग लगने की सूचना मिली। उस समय फायर स्टेशन की गाड़ियाँ साईट-4 स्थित एक पेपर फैक्ट्री में लगी आग पर कार्यरत थीं।सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाज़ियाबाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर तैनात अग्निशमन अधिकारियों को तुरंत प्लूटो होटल रवाना किया। उनके साथ वैशाली फायर स्टेशन से द्वितीय अग्निशमन अधिकारी और कुल पांच फायर टेंडर यूनिट्स को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
किचन में लगी थी आग
मौके पर पहुँचने पर देखा गया कि आग होटल की छत पर बने किचन और स्टोर क्षेत्र से फैलती हुई एलिवेशन तक पहुँच चुकी थी। आग की तीव्रता अधिक थी और घना काला धुआँ पूरे इलाके में फैल चुका था, जिससे फायर यूनिट को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। होटल की बनावट और संकरी पहुंच के कारण आग तक पहुँचने का रास्ता बाधित था।फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए होटल के पीछे स्थित एक अन्य इमारत की सीढ़ियों का उपयोग कर लंबी होज लाइन बिछाई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। साथ ही एक अन्य यूनिट ने होटल के मुख्य हिस्से की ओर से मोर्चा संभाला। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड सक्रिय
इस घटना में कुल पाँच दमकल गाड़ियों और उनकी यूनिट्स ने आग पर नियंत्रण पाने में मशक्कत की । अग्निशमन विभाग की टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर आग को फैलने से रोका और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। सौभाग्यवश इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। अग्निशमन विभाग की तत्परता और समन्वित प्रयासों के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।