/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/XI8GnvlThasrbrEPzwa4.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के साहिबाबाद में बाइक को एक वाहन ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में ईको स्पोर्ट्स कार ने रोड किनारे खड़ी एक वृद्धा को रौंद देने से उसकी मौत हो गई।
Case 1: बाइक सवार दो युवकों की कुचलने से मौत हुई
आज तड़के लगभग तीन बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नाग द्वार के पास ट्रक संख्या-यूपी 14-एफवाई 2320 के चालक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया। इस हादसे में पसौंडा निवासी 17 वर्षीय करन व 18 वर्षीय आनंद की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब ये दोनों दोस्त करहैड़ा के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज में ड्यूटी देकर अपने घर लौट रहे थे।
Case 2: कार ने वृद्धा को कुचला, हॉस्पिटल में मौत हुई
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में राहुल सिह पुत्र सुरेन्द्र पाल सिह निवासी प्रहलाद गढी गांव वसुन्धरा ने कहा कि 10 अप्रैल को मेरी मां सरला सिंह अपनी सैलेरी अपने कार्यलय साईट 4 से लेकर आ रही थी। शाम लगभग 5.50 बजे H.P पेट्रोल पम्प के सामने खड़ी थी तभी वाहन संख्या UP 14 CS 4066 जो कि एक ECO SPORT गाडी का चालक बहुत तीव्र गति से गाडी चलाते हुए आया और उसने मेरी मां को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल से फरार होते चालक को 40 मीटर आगे लाल बत्ती पर पकड लिया और वही मेरी मां को अटलांटा हॉस्पिटल लेकर गया। जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: कैंटर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में आकिल पुत्र इरशाद अली H.न0936 पसौन्डा साहिबाबाद ने कहा कि 9 अप्रैल की रात 11 बजे वह किसी के इंतजार में कार साइड में खड़ी कर खड़ा था। उसी समय एक तेज रफ्तार कैन्टर जिसका न. U.P.16H.T.7147 अनियन्त्रित तरीके से एक उच्च पोल से टकराया और मेरी गाड़ी जिसका न. U.P.14P.T.-7670 स्वीफ्ट डिजायर पूरी तरह से डेमेज हो गई। जिससे मैं बाल बाल बचा उसके बाबजूद भी कैन्टर ड्राइवर ने गाडी भगा दी। आगे बैरीकैट की वजह से ड्राईवर ने गाडी रोकी और वह शराब के नशे था। उसके बाद मैने 112 नंबर पर कॉल की और पुलिस मुझे थाना कौशाम्बी लेकर आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।