/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/untitled-design_20250917_231915_0000-2025-09-17-23-20-35.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शहर में बुधवार की शाम बड़ा हादसा टल गया जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से गाजियाबाद लौट रहे थे।
जबरदस्त टक्कर
जब उनकी कार वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास लिंक रोड थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन सौभाग्य से गोस्वामी जी सुरक्षित रहे और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर रुका नहीं, बल्कि गाड़ी को पीछे करके तेजी से फरार हो गया। फरार होते समय उसने वाहन को साइड से रगड़ा, जिससे आसपास खड़े लोगों और अन्य वाहनों को भी खतरा उत्पन्न हुआ। इस घटना की लिखित शिकायत थाना लिंक रोड में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
टला गया बड़ा हादसा
भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि एक बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्रीय पदाधिकारी होने के नाते मानसिंह गोस्वामी लगातार संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं और उनके सुरक्षित होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया।इस घटना ने एक बार फिर से गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की मनमानी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों का कहना है कि आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में लापरवाही बरती जाती है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ट्रक की पहचान की जा सके। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, गोस्वामी जी की कुशलता से कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने ईश्वर का आभार जताया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)