Advertisment

Accident : मौत में बदल गई मॉर्निंग वॉक, कार ने चार लोगों को मारी टक्‍कर, दो महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ा

शनिवार की सुबह गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान मीनू

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20251004_091033_0000

सड़क हादसा

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

शनिवार की सुबह गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान मीनू और सावित्री के रूप में हुई है। वहीं, घायल कमलेश और विपिन शर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सुबह की सैर पर मातम 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कुछ लोग रोज़ की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान राकेश मार्ग की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चल रही महिलाओं को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कविनगर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति को जल्द पकड़ा जा सके।

दर्दनाक हादसा 

इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश मार्ग पर सुबह और शाम के समय तेज रफ्तार वाहनों का terror बना रहता है, जबकि यह इलाका आवासीय है और यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक या योग के लिए निकलते हैं। कई बार ट्रैफिक पुलिस को शिकायतें भी दी गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और निगरानी कैमरे लगाए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश जारी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

Advertisment
Advertisment