Advertisment

Accident : मुरादनगर हादसा अपडेट: डीएम ने गठित की जांच कमेटी

मुरादनगर टंकी हादसे में जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो कि शासन को इस पूरे मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपेगी, इस कमेटी में PWD एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

author-image
Syed Ali Mehndi
टंकी हादसा

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

मुरादनगर में नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही टंकी की सेटरिंग गिरने से हुए हादसे पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तत्काल में एक जांच कमेटी का गठन किया है जो कि अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और बचाव कार्य के अलावा तुरंत ही एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व एडीएम एल ए करेंगे जबकि कमेटी में पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी होंगे। 

एक मज़दूर की हालत गंभीर

वही इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि इस हादसे में कुल आठ व्यक्ति घायल हुए हैं जिसमें से सात की हालत स्थिर है जबकि एक घायल गंभीर रूप से चोटिल हुआ है संभवत उसे हायर सेंटर में रेफर किया जाएगा लेकिन अभी उसकी हालत स्थिर करने का प्रयास जारी है।

हादसा 

तहसील मोदीनगर के कस्बा मुरादनगर में नगर पालिका द्वारा बनवाई जा रही टंकी की सेटरिंग गिरने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। सेटरिंग के नीचे दबे लोगों को आस-पास के लोगों ने रेस्क्यू कर न सिर्फ बाहर निकाला, बल्कि पास के अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। मोदीनगर तहसील के मुरादनगर कस्बे में बंबा रोड पर ये हादसा हुआ है। 

Advertisment
Advertisment