/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/XBJyuq4I5UhCReJyhODO.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में गौशाला बारातघर कनावनी के पास पुताई कर घर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली की सीमापुरी में रहने वाले दिलीप कुमार के अनुसार उसके पिता राजमंगल 2 मार्च की रात लगभग सवा 8 बजे पुताई का काम करने के बाद अपने घर सीमापुरी जा रहे थे। इस दौरान जब वह कनावनी स्थित गौशाला के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल उसके पिता को पुलिस द्वारा उपचार के लिए शांति गोपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश कराई जा रही है।
Case 2: बाइक सवार घायल की हालत अभी ठीक नहीं
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में अफसाना पत्नी पप्पू ने कहा कि वह झण्डापुर CL के पास गौरव के मकान में किराये पर रहती हूँ मेरा पति सुबह CL के पास डयूटी जा रहे थे। तभी मेरे पति को एक मोटर साइकिल वाले ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मेरे पति के शरीर पर काफी चोट आयी है और उनकी हालत गम्भीर है। वे MMG हॉस्पिटल में भर्ती है। महिला ने बाइक नंबर UP14EY9855 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।