/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/untitled-design_20250813_140111_0000-2025-08-13-14-04-06.jpg)
अस्पताल में मरीज
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
हिंडन विहार इलाके में बुधवार सुबह गैस रिसाव की घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब हाजी सलीम नाम के स्क्रैप व्यापारी के गोदाम में काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम में कर्मचारी रोज की तरह स्क्रैप कटिंग का काम कर रहे थे, तभी अचानक अज्ञात कारणों से गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस का तेज रिसाव देखते ही कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत गोदाम से बाहर निकल भागे, लेकिन कुछ ही मिनटों में गैस का धुआं पूरे इलाके में फैल गया।
जबरदस्त दहशत
गैस के असर से आस-पास के 20 से 25 परिवारों के लोग प्रभावित हुए। प्रभावित लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन, सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। कुछ लोगों को घबराहट और बेहोशी की स्थिति में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल और पास के निजी अस्पतालों में दर्जनों मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें कई गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि गैस का असर पूरी तरह खत्म होने में समय लग सकता है और कुछ मरीजों को कम से कम 48 घंटे तक अस्पताल में निगरानी में रखना होगा।
अचानक फैली गैस
स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटना के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में नाश्ता बनाने, बच्चों को स्कूल भेजने या अन्य रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। अचानक फैली गैस से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग तो बचाव के लिए कपड़े से मुंह और नाक ढककर सड़क पर आ गए। इलाके में भगदड़ जैसा माहौल बन गया और लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल कर्मी और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने गोदाम का गैस स्रोत खोजने और रिसाव बंद करने का प्रयास किया। टीम ने आसपास के घरों को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल गैस रिसाव के सही कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि स्क्रैप कटिंग के दौरान किसी रासायनिक कंटेनर को काटने से यह गैस निकली होगी।
जांच शुरू
गोदाम के मालिक हाजी सलीम, जो केला भट्टा इलाके के निवासी हैं, से पुलिस पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि गैस के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह गैस कितनी जहरीली थी और इसका स्रोत क्या था। वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घर लौटने से पहले पूरी तरह सुरक्षित होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीम तैनात कर दी है, जो लगातार लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इलाके की सफाई व वेंटिलेशन का काम शुरू कराया। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि घनी आबादी वाले इलाकों में बिना सुरक्षा मानकों के स्क्रैप गोदाम और खतरनाक रसायनों का भंडारण किस हद तक लोगों की जान के लिए खतरा है। प्रशासन और संबंधित विभागों से लोगों की मांग है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि आम नागरिक सुरक्षित रह सकें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)