Advertisment

Accident:स्कूल बस ने तोड़ा बिजली का पोल, तीन घंटे आपूर्ति रही बाधित

जैसे -जैसे गर्मी का प्रकोप बड़ा है वैसे-वैसे विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती नजर आ रही है हालांकि कभी-कभी तो हादसों के चलते विद्युत आपूर्ति पर दुष्प्रभाव पड़ता है इसका उदाहरण एक बार फिर नजर उसे समय देखने को मिला है जब एक इलेक्ट्रिक सिटी पोल गिर गया

author-image
Syed Ali Mehndi
हादसा

हादसा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बड़ा है वैसे-वैसे विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती नजर आ रही है हालांकि कभी-कभी तो हादसों के चलते विद्युत आपूर्ति पर दुष्प्रभाव पड़ता है इसका उदाहरण एक बार फिर नजर उसे समय देखने को मिला है जब एक इलेक्ट्रिक सिटी पोल गिर गया और उसे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है और बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

ऐसे हुआ हादसा

एनएच नौ स्थित चिपयाना पुलिस चौकी के पास बुधवार सुबह एक स्कूल बस से एलटी (लो टेंशन) विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते पंचशील कालोनी में करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। मरम्मत कार्य के चलते सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक पंचशील सोसायटी में बिजली आपूर्ति बाधित रही।लाल कुआं उपखंड अधिकारी लालमणि वर्मा ने बताया कि स्कूल बस की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्तहो गया। बस की टक्कर से विद्युत पोल टूटकर पास में खड़ी एक कार पर जा गिरा। जिससे कारमें भी नुकसान हुआ। पोल टूटने से करीब 150 उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त पोल की जगह नए पोल को बदलकर आपूर्ति बहाल की। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 डिमांड का सप्लाई में भारी अंतर

 दरअसल बिजली के आपूर्ति और मांग में भारी अंतर देखने को मिल रहा है जिसके चलते लगातार विभिन्न क्षेत्र में पावर कट हो रहा है और अगर कोई हादसा हो जाता है तब उसका खामियां का भी लोगों को पावर कट के रूप में भुगतना पड़ता है।

Advertisment
Advertisment