/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/20250916_103322_0000-2025-09-16-10-35-20.jpg)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा सृजित चित्र
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शहर के तुराब नगर बाजार से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले चार व्यापारियों की यात्रा एक भीषण हादसे में बदल गई। सोमवार रात रेवाड़ी के पास उनकी कार में अचानक आग लग गई, जिसमें मौके पर ही दो व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए।
दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार तुराब नगर बाजार के चार व्यापारी — आशु (मेधा साड़ी), मोनू (श्रीराम हैंडलूम), ऋषि अरोड़ा (वेल्को शूज) और सुमित गोयल (जय दुर्गा साड़ी) — खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए कार से निकले थे। रात के समय जैसे ही वाहन रेवाड़ी के पास पहुंचा, अचानक उसमें आग लग गई। कार में सवार लोग आग की लपटों में घिर गए।स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस भीषण दुर्घटना में आशु और मोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ऋषि अरोड़ा और सुमित गोयल गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।
दो व्यापारियों की मौत
कार को पूरी तरह आग से घिरा देख बचाव कार्य में कठिनाई आई। आग बुझाने के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इस घटना ने गाजियाबाद के व्यापारी वर्ग को गहरे सदमे में डाल दिया है। तुराब नगर बाजार के कारोबारी अपने साथियों की असामयिक मृत्यु से शोकाकुल हैं।व्यापारियों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय व्यापार मंडल ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से घायलों के उचित इलाज की मांग की।प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कार में शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के कारण आग लगी होगी। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
शोक की लहर
यह दर्दनाक हादसा न केवल चार परिवारों के लिए बल्कि पूरे व्यापारी समाज के लिए गहरा आघात है। जिन साथियों ने सुबह खाटू श्याम जी के दर्शन की श्रद्धा के साथ यात्रा शुरू की थी, शाम होते-होते उनमें से दो हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गए।गाजियाबाद व्यापारियों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। यह हादसा समाज को एक बार फिर सचेत करता है कि यात्रा के दौरान वाहन की तकनीकी जांच और सुरक्षा के प्रति लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।