/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/img-20251120-wa0290-2025-11-20-18-00-07.jpg)
सड़क पर हंगामा करते परिजन
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
रमतेराम रोड पर कल रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद सुबह क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए। हादसे में दो युवकों की मौत और तीसरे की नाजुक हालत को लेकर मृतकों के परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि पुलिस हालात सामान्य कराने में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/img-20251120-wa0365-2025-11-20-18-00-43.jpg)
दर्दनाक हादसा
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रियांशु और शिवा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरा युवक, साहिल, अभी भी वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।परिजनों का आरोप है कि इनोवा कार सवार युवक नशे में धुत थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। हादसा करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती होती, तो आज तीन परिवारों पर यह दुखद समय नहीं आता। प्रियांशु और शिवा के परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर रमतेराम रोड जाम कर दिया। परिवारों और स्थानीय लोगों की मांग थी कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे, मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई हो।
परिजनों का हंगामा
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया।एसीपी और थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच होगी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और सड़क पर यातायात बहाल कराया गया।इस दुखद हादसे ने एक बार फिर गाजियाबाद में बढ़ते सड़क हादसों, तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रमतेराम रोड पर शाम के समय तेज रफ्तार वाहन आम बात है और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की जरूरत है। फिलहाल दो घरों में मातम पसरा है और तीसरे युवक की जिंदगी मौत से जंग जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)