/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/B3pqOKxoxBbGqs2U1NTY.jpg)
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के शिकार बने मृत युवकों के फाइन फोटो।
फरीदाबाद के रहने वाले पांच युवकों में से अब तीन इस दुनिया में नहीं हैं। जबकि दो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में फरीदाबाद के तीन घरों के चिराग बुझ गए। घर से डाक कांवड़ लेने के लिए बाइकों से निकले इन युवकों के परिवार में मातमी छाई है।
ये हैं हादसे के शिकार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/B3pqOKxoxBbGqs2U1NTY.jpg)
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के तिगांव में गांव महमूदपुर है। इसी गांव के 5 युवक इस हादसे के शिकार बने हैं। इनमें देवेंद्र, हरेंद्र भाई हैं जबकि अजय भी उसी गांव का रहने वाला है। इनके अलावा दो घायलों में इसी गांव के सुनील और सुंदर हैं।
सड़क किनारे बैठे थे पांचों युवक
इस मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक गांव से करीब 15-20 युवक कांवड़ लेने के लिए निकले थे। साथियों के इंतजार में सड़क किनारे बैठे इन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रोंद दिया। इन्हें तुरंत ही पास के निजी अस्पताल लेकर गए जहां तीनों देवेंद्र, हरेंद्र और अजय को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बाकी दो सुनील और सुंदर का इलाज चल रहा है।
मेरठ से रजिस्टर्ड है हादसे वाली कार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/8WfkgbWW21m9nRHReMCL.jpg)
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है, वह मेरठ आरटीओ विभाग में पंजीकृत है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पता किया जा रहा है कि कार किसकी थी और उसे कौन चला रहा था।