/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/rooqGpUcPFtUNPQqwirh.jpg)
महाशिवरात्रि के पर्व पर कांवड़ियों की मौत का मामला कितना संवेदनशील होता है इसे भांपते हुए पुलिस ने इस मामले में तत्काल जरूरी कार्रवाई निबटाईं, ताकि किसी तरह का माहौल न बिगड़े। उधर, ट्रैफिक पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि हादसे के शिकार युवक बिना हेल्मेट थे जबकि कार सवार चालक नशे में था। उसकी पहचान मेरठ के युवक के रूप में हुई है। उसे भी मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/3c48vs6Agw3ypubQ1NAQ.jpg)
भोजपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए घटना की एफआईआर दर्ज कराकर शवों को मोरचरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जहां उनके परिजनों के साथ पुलिसकर्मी मौजूद हैं। ताकि किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। दर्ज कराई गई एफआईआर में कार चालक को हादसे का जिम्मेदार बताया गया है।
मेरठ निवासी है कार चालक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/8WfkgbWW21m9nRHReMCL.jpg)
जिस कार से ये हादसा हुआ है वो मेरठ के बेगमपुल इलाके के तिलक नगर निवासी निकुंज जैन पुत्र गौरव जैन की है। पुलिस के मुताबिक हादसे में गौरव भी घायल हुआ था जिसे इलाज के लिए मुरादगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उसके भी चोटें आई हैं।
हेल्मेट नहीं लगाए थे हादसे के शिकार युवक
ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई मामले की पड़ताल में साफ हुआ है कि हादसे के शिकार हुए पांचों युवकों में से किसी ने भी हेल्मेट नहीं लगाए थे। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने इसकी पुष्टि की है।
नशे में था कार चालक
जिस कार से ये हादसा हुआ उसका चालक घटना के दौरान नशे में था। इस बात की पुष्टि उसकी मेडिकल जांच से हुई है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करके इसकी पुष्टि की है।