Advertisment

Accident: साईं मंदिर के पास वाहन ने मां बेटी को कुचला, पसौंडा चौकी के पास युवक

ट्रांस हिंडन एरिया में साहिबाबाद में एक अज्ञात वाहन ने मां और बेटी को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर पसौंडा पुलिस चौकी के पास एक वाहन ने टक्कर मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

author-image
Neeraj Gupta
GZB accident (2)

मसूरी थाना क्षेत्र में बाइक्स की भिडंत के दौरान स्पाट की तस्वीरें।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में साहिबाबाद में एक अज्ञात वाहन ने मां और बेटी को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर पसौंडा पुलिस चौकी के पास एक वाहन ने टक्कर मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व० तारा चन्द्र निवास निवासी L-121B लाजपतनगर साहिबाबाद ने थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कहा कि मेरी पत्नी श्रीमति अर्चना श्रीवास्तव और पुत्री शुभान्सी श्रीवास्तव को 31 मार्च को किसी कार्य से अपने घर से अर्थला जाने के दौरान अर्थला साई मन्दिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर दोनों घायल कर दिया। सूचना पर मैंने उनको लाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया था। उसके बाद मैने करीब 1.00 बजे 112 पर कॉल किया था। तब जाकर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Case 2: घायल युवक की हालत गंभीर

Advertisment

थाना टीला मोड़ में दी तहरीर में करन शर्मा पुत्र बृजेश कुमार निवासी मकान न. 828 गली नं 5/1 राज नगर कालोनी पाईप लाईन रोड गाजियाबाद ने कहा कि 18 मार्च को सुबह 10.00 बजे अपनी नौकरी पर जा रहा था। पसौंडा चौकी पार करते ही दो युवक तेजी में गलत साइड से बाइक लेकर आ रहे थे और मुझे टक्कर मार दी। टक्कर मारकर भाग रहे युवकों की बाइक का नंबर मैने याद कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

Advertisment
Advertisment