Advertisment

Achievement: दिल्ली-टू-बिहार करता था चोरी, 21 मोबाइल-लेपटॉप संग गिरफ्तार

केवल चोरी करने के लिए वो ट्रेन और बस से दिल्ली से बिहार तक का सफर करता था। पुलिस के हत्थे चढ़ा तो 21 मोबाइलों-लेपटॉप के अलावा बहुत सा सामान बरामद हुआ।

author-image
Rahul Sharma
gzb arrest-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता ।

कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे शातिर को दबोचा है जो दिल्ली से बिहार के बीच ट्रेन-बसों में सिर्फ इसलिए सफर करता था, ताकि लोगों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर सके। पुलिस ने शातिर के कब्जे से 21 मोबाइल फोन्स, एक लेपटॉप सहित बहुत सारा चोरी का सामान बरामद किया है।

ऐसे पकड़ा गया शातिर

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के देहात जोन में आने वाले थाना लोनी बॉर्डर की पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाएं करने वाले एक शातिर को पुलिस ने दबोचा ।

Advertisment

ये है शातिर

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर का नाम कृष्ण मोहन राय है। हाल-फिलहाल ये दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डनकालोनी में रह रहा था। जबकि मूल रूप से गांव दसौल थाना हथोडी, जिला समस्तीपुर सिन्धिया बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने इसे लोनी बॉर्डर क्षेत्र की की क्षेत्र लालबाग से गिरफ्तार किया।

ये हुई है बरामदगी

Advertisment

आरोपी कृष्ण के कब्जे से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 ईयर फोन, 1 बैग, 1 पीली धातु का मंगलसूत्र, 1 जोडी सफेद धातु की पायल, सफेद धातु की 4 बिच्छिया, 1 लाल धागे में सफेद धातु का चांद, 1 पेन ड्राइव, 4 एटीएम कार्ड, 1 ड्राईविंग लाईसेंस, 2 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं ।

ये हुआ खुलासा

कृष्ण ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो बिहार का रहने वाला है। इसलिये बिहार तक ट्रेन व बस में सफर करता था। अपने पैतृक आवास पर आते-जाते वो ट्रेन और बसों में मौका पाकर सवारियों के मोबाईल फोन और पर्स चोरी कर लेता था ।

Advertisment

पुलिस का दावा-अंजानों को बेचता था मोबाइल

पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो लाल बाग इलाके में चोरी के मोबाईल व सामान को चलते-फिरते लोगों को बेचता था। उसी कोशिश में था कि पकडा गया ।

आरोपी का कानपुर कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपी इससे पहले थाना जीआरपी कानपुर में भी पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ चोरी और बरामदगी के सम्बन्ध में 2 केस कानपुर में पंजीकृत हैं । पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

Advertisment
Advertisment