Advertisment

Action : छापेमारी में 150 किलो मिलावटी पनीर किया नष्ट

जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध छेड़े गए विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने 16 खाद्य नमूने लिए और 150 किलो से अधिक मिलावटी पनीर

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250704_231412_0000

खाद्य विभाग की छापेमारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध छेड़े गए विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने 16 खाद्य नमूने लिए और 150 किलो से अधिक मिलावटी पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिया।

 लगातार छापेमारी 

यह छापेमारी मुख्य रूप से चौपला मंदिर क्षेत्र और ग्राम नाहली, मोदीनगर में की गई। चौपला क्षेत्र में स्थित सोनू कंसल, महेश कंसल, ओम डेयरी, बजरंग खोया भंडार और बालाजी भंडार जैसे प्रतिष्ठानों से पनीर और खोया के 11 नमूने लिए गए। वहीं, ग्राम नाहली में श्री जावेद अली के पनीर निर्माण संयंत्र से 5 नमूने लिए गए जिनमें पनीर, मिश्रित दूध और पामोलिन ऑयल शामिल थे। जांच के दौरान नाहली यूनिट में रखे गए 150 किलो पनीर को गुणवत्ता में अत्यंत खराब पाए जाने पर तत्काल नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पनीर मानव उपभोग के योग्य नहीं था और इसके सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था।

Advertisment

 16 नमूने भेजें

इस कार्रवाई में FSDA के अधिकारी बसंत गुप्ता, प्रेमचंद, अंशुल पांडे, जयपाल सिंह और भावना अगरिया शामिल रहे। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि मिलावटी या संदिग्ध खाद्य सामग्री बेचने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जनपद को मिलावट मुक्त बनाया जा सके।

Advertisment

Advertisment

Advertisment
Advertisment