Advertisment

Action : आरटीओ विभाग ने चलाया अभियान दर्जन वाहन ज़ब्त

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, यात्री सुविधा और परिवहन नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 मई से 17 मई तक एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व परिवहन आयुक्त के निर्देश पर किया गया,

author-image
Syed Ali Mehndi
आरटीओ विभाग की कार्यवाही

आरटीओ विभाग की कार्यवाही

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, यात्री सुविधा और परिवहन नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 मई से 17 मई तक एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व परिवहन आयुक्त के निर्देश पर किया गया, जिसमें गाजियाबाद जनपद में अनधिकृत रूप से संचालित टूरिस्ट बसों, निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग तथा बिना परमिट या ओवरलोड होकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

तीन दिन का सघन अभियान 

अभियान के दो दिनों—15 और 16 मई—में कुल 49 यात्री वाहनों का चालान किया गया, जबकि 33 वाहनों को जब्त किया गया। इन वाहनों के चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल ₹5.25 लाख का जुर्माना आरोपित किया गया। यह कार्यवाही जनपद के प्रमुख मार्गों जैसे मेरठ रोड, एचएन-24, लिंक रोड, मोहन नगर, वसुंधरा, इंदिरापुरम आदि पर केंद्रित रही, जहां निजी व अनधिकृत वाहन अक्सर बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित होते पाए गए।

अवैध सवारी वाहनों पर फोकस 

यह अभियान मुख्यतः उन बसों व मिनी बसों पर केंद्रित था जो बिना वैध परमिट के, अनुमन्य मार्गों से हटकर, यात्री सेवा प्रदान कर रही थीं। इसके अलावा निजी कारें, टैम्पो और टैक्सियाँ जो नियमों के विरुद्ध व्यावसायिक रूप से प्रयोग हो रही थीं तथा यात्रियों को 100 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी की यात्रा कराने में लगी थीं, उन्हें भी अभियान के दायरे में लिया गया।

दोबारा गलती ना करें वाहन स्वामी

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि कोई वाहन मालिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करता है, तो उसके परमिट को निलंबित या निरस्त करने की प्रक्रिया भी तत्काल प्रभाव से प्रारंभ की जाएगी। यह अभियान न केवल नियमों के प्रति सख्ती का संदेश देता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

 टीम रही मुस्तैद

Advertisment

इस अभियान का संचालन एआरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव, अमित राजन राय, मनोज कुमार मिश्रा और यात्रीकर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा व मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। उनके समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी अनधिकृत वाहन कानून की पकड़ से बाहर न जा सके। 

जनता से सहयोग की अपील 

परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटर्स, यात्रियों और आम जनता से नियमों के पालन में सहयोग की अपील की है। यह भी कहा गया है कि सुरक्षा और नियमों के पालन के बिना न केवल यात्रियों की जान को खतरा होता है, बल्कि पूरे यातायात तंत्र पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Advertisment
Advertisment